scorecardresearch
 

'वीडियो बनाएगा...अपनी बहन का बना जाकर', फिर नर्स ने लड़कों पर बरसाए डंडे

दो लड़कों का कहना है कि वो एक प्रमाण पत्र पर डॉक्टर के हस्ताक्षर करवाने गए थे. मगर, वहां कोई नहीं था. डॉक्टर की गैर-मौजूदगी का हमने वीडियो बना लिया. ये बात वहां मौजूद नर्स को बुरी लगी और उन्होंने कमरे में बंद करके पिटाई की. वहीं, नर्स का आरोप है कि लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी की है.

Advertisement
X
छपरा सदर अस्पताल की घटना
छपरा सदर अस्पताल की घटना

सोशल मीडिया पर बिहार के छपरा सदर अस्पताल में दो लड़कों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक और दो नर्स दिख रही हैं. एक नर्स हाथ में डंडा लेकर दनादन दोनों लड़कों को मार रही है. इतना ही नहीं युवक को पीटते हुए नर्स कहती है कि 'वीडियो बनाएगा...अपनी बहन का वीडिया बना जाकर'. 

Advertisement

पिटाई का वीडियो भी बनवाया
इस घटना को लेकर लड़कों ने बताया, "ओपीडी के मेडिसिन कक्ष में एक प्रमाण पत्र पर डॉक्टर से हस्ताक्षर करवाने पहुंचे थे. कक्ष में चिकित्सक मौजूद नहीं था, जिसका हमने वीडियो बना लिया. इस दौरान दोनों नर्स वहां मौजूद थीं. उनको वीडियो बनाना नागवार गुजरा."

उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद दोनों नर्स ने अपने 'साथियों' की मदद से हम दोनों को कमरे में बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की. इतना ही नहीं हमारी पिटाई का वीडियो भी बनवाया."

नर्स ने लगाया छेड़खानी का आरोप
उधर, मामला तूल पकड़ने पर नर्स ने भगवान बाजार थाने पहुंचकर लड़कों के खिलाफ छेड़खानी करने की शिकायत दी है. इस मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सत्यदेव सिंह ने बताया, "घटना 14 अक्टूबर की है. मैंने नर्स से लड़कों को पीटने को लेकर जवाब मांगा है. जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. पता चला है कि नर्स ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दी है."  

Advertisement
Advertisement