आगरा में तीन तलाक के मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री चौधरी बशीर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. तीन तलाक के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री चौधरी बशीर के अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने 16 अगस्त को सुनवाई की अगली तारीख सुनिश्चित की है. चौधरी बशीर की पत्नी नगमा ने चौधरी बशीर के खिलाफ थाना मंटोला में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके बाद से चौधरी बशीर फरार हैं. आरोपी छह शादियां कर चुका है.
तीन तलाक मामले में चौधरी बशीर की बढ़ीं मुश्किलें
नगमा की शादी 11 नवंबर 2012 को चौधरी बशीर के साथ हुई थी. नगमा का आरोप है कि तीन साल से वो अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही है. 31 जुलाई को उसने थाना मंटोला में चौधरी बशीर के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया था. अब इस पूरे मामले की सुनवाई 16 अगस्त को की जाएगी.
इस मामले की सुनवाई 16 अगस्त को होगी
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी थी, लेकिन चौधरी बशीर घर से फरार हो गया था. उधर, आरोपी की ओर से अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया गया. इसमें कहा गया है कि उसने कोई अपराध नहीं किया है. उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.
16 अगस्त को होगी जमानत पर सुनवाई
बुधवार को अग्रिम जमानत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई हुई. नगमा के अधिवक्ता विजय आहूजा और साजिद ए कुरैशी ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर कहा कि चौधरी बशीर के शपथपत्र के जवाब में प्रति शपथपत्र दाखिल करना चाहते हैं. इसके लिए समय दिया जाए. इस पर कोर्ट ने 16 अगस्त की तारीख नियत की है.
ये भी पढ़े