scorecardresearch
 

चेन्नई एयरपोर्ट पर बैग में मिले दुर्लभ प्रजाति के बंदर, सांप और कछुए, बैंकॉक से आया यात्री अरेस्ट, देखें तस्वीरें

चेन्नई एयरपोर्ट पर पिछले दिनों तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको हैरान कर दिया. चेन्नई एयर कस्टम्स ने बैंकॉक से आए यात्री को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दुर्लभ प्रजाति के 23 जानवर मिले थे.

Advertisement
X
सभी जानवरों को बैंकॉक भेज दिया गया
सभी जानवरों को बैंकॉक भेज दिया गया

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स के अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने एक यात्री के बैग से दुर्लभ प्रजाति के 23 जानवर बरामद किए. दरअसल चेन्नई एयरपोर्ट पर 11 अगस्त को बैंकॉक से टीजी-337 फ्लाइट से उतरा था. चेन्नई एयर कस्टम्स ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर उस यात्री को रोक लिया गया था. इसके बाद उसके बैग की जांच की गई तो उसमें 1 डीब्रेजा बंदर, 15 किंग स्नेक, 5 बॉल पायथन और 2 एल्डब्रा कछुआ मिले. 

Advertisement

सभी जानवरों को बैंकॉक भेज दिया गया
 

जानकारी के मुताबिक जीवित जानवरों को अवैध रूप से आयात किया गया था, इसलिए उन्हें एक्यूसीएस (पशु संगरोध और प्रमाणन सेवा) की सलाह पर थाई एयरवेज के जरिए मूल देश में भेज दिया गया. वहीं यात्री को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

 सभी जानवरों को बैंकॉक भेज दिया गया

 

Advertisement
Advertisement