
चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक इनपुट्स पर 6 यात्रियों की जांच के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद की है. ये लोग तस्करी कर विदेशी मुद्रा दुबई ले जाने की फिराक में थे.
पकड़े गए यात्रियों में मंसूर अली खान, यकलिक, थामीम अंसारी, मोहम्मद हुसैन, यूसुफ और अब्दुल रहमान शामिल हैं. अब्दुल रहमान पुदुर का जबकि बाकी लोग चेन्नई के रहने वाले हैं. इन लोगों ने कई पावर बैंक में विदेशी करेंसी छुपाई हुई थी.
एयरपोर्ट पर मिली सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने यात्रियों की जांच की और इनके पास से बरामद पावर बैंक को हथौड़े से तोड़ने के बाद खोलकर देखा गया तो उसमें 74,000 अमेरिकी डॉलर जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत करीब 53.5 लाख रुपये थी.
इसके अलावा इनके पास से 1,50,000 सऊदी रियाल जो 28.3 लाख रुपये के बराबर है. इस तरह से कुल 1.04 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की गई.
देखें: आजतक LIVE TV
कस्टम विभाग ने थामीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि उनके पास से विदेशी मुद्रा में से 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की मुद्रा बरामद हुई है.