scorecardresearch
 

Bihar: पटाखा फोड़ने से मना किया तो कर दी छठ व्रती महिला की हत्या, बेटे ने सुनाई कत्ल की दास्तां

बिहार के सहरसा में पटाखा फोड़ने से मना कर छठ व्रती महिला की एक लड़के ने हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग सदमे में हैं. परिवार में मातम का माहौल है. जहां छठ की खुशियां और तैयारियां थीं वहां अब चीत्कार गूंज रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
सहरसा में छठ व्रती महिला की निर्मम हत्या
सहरसा में छठ व्रती महिला की निर्मम हत्या

बिहार के सहरसा में छठ व्रती 40 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पटाखा फोड़ने से मना करने पर हुए विवाद में 14 साल के लड़के ने महिला को मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित परिवार ने वारदात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया. घटना जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा टोला के वार्ड नंबर-2 की घटना है.

Advertisement

गौरतलब है कि शीला देवी वार्ड नंबर-2 में रहती थी. जिसने शनिवार को पड़ोस में रहने वाले 14 साल के सुड्डू कुमार को दरवाजे पर पटाखे फोड़ने से मना किया था. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि सुड्डू चाकू लेकर आया और महिला पर कई वार किए. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

इलाज के दौरान तोड़ा दम
इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन उसे उपचार के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेटे ने बताया कैसे हुई मां की हत्या
उधर, वारदात को लेकर महिला के बेटे रोहित कुमार ने बताया कि वो लड़का दरवाजे पर पटाखे फोड़ रहा था. इसको लेकर मां ने उसे मना. यही बात उसे नागवार गुजरी और इसी उसने चाकू से गोदकर मां को लहूलुहान कर दिया और भाग गया.

Advertisement

मातम में बदलीं छठ की खुशियां
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात से परिवार में मातम पसर गया. जहां छठ की खुशियां और तैयारियां थीं वहां अब चीत्कार गूंज रही है. महिला की मौत से गांव के लोग सदमे में हैं.

पुलिस हिरासत में आरोपी
इस घटना पर डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement