छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से जवान शहीद हो गया है. घटना कुटरू इलाके की है. आज करीब 11:00 बजे जवानों का एक दल सर्च ऑपरेशन पर निकला था. इसी दौरान कुटरू इलाके के अम्बेलि के जंगलों में अचानक आईईडी ब्लास्ट हो गया.
बम की चपेट में आने से प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ चल रहा है साथी जवान आरक्षक अमर ठाकुर बुरी तरह घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट किया था.
नक्सली अपने मकसद में कामयाब हो गए. घटना के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. जिले के एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली अक्सर ऐसे इलाकों में बम प्लांट करते हैं, जहां हमेशा जवानों की आवाजाही होता है, सर्च पर निकले जवानों का पैर बम पर पड़ गया. इलाके में ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
इससे पहले बीजापुर में सुरक्षाबलों के एक नए कैंप पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले की जवाबी कार्रवाई में सेना द्वारा की गई फायरिंग में तीन ग्रामीणों के मारे जाने की खबर मिल रही है. बीते दिनों से बीजापुर के सिलगेर में सेना एक नया कैंप तैयार कर रही है, जिसका विरोध वहां के स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है.
पुलिस के सूत्र इसे नक्सली हमला बता रहे हैं जिसमें सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. आईजी ने आजतक को बताया कि नक्सलियों ने कैंप पर हमला किया था, जिसके जजवाब में कार्रवाई की गई. बीते 4-5 दिनों से ग्रामीण कैम्प के विरोध में डटे हुए थे.