scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः बीजेपी विधायक के बेटे पर रेप का आरोप, प्रेग्नेंट होने पर कराया अबॉर्शन

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक (BJP MLA) के बेटे ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. आरोप है कि इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की  जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
विधायक के बेटे पर रेप का केस दर्ज. (Representational image)
विधायक के बेटे पर रेप का केस दर्ज. (Representational image)

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के बेटे पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुताबिक, युवती ने की गई शिकायत में कहा है कि विधायक के बेटे ने शादी का झांसा देकर काफी समय तक उसके साथ रेप किया. आरोपी ने प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन भी करा दिया.

Advertisement

इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता और जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल के बेटे पलास चंदेल के खिलाफ बुधवार को रेप का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

महिला थाने की एसएचओ कविता धुर्वे ने कहा कि इस मामले को यहां जीरो पर कायमी की गई है. इस केस को आगे की कार्रवाई के लिए जांजगीर चांपा पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है.

इस मामले को लेकर धुर्वे ने कहा कि पीड़ित युवती ने बताया है कि आरोपी शादी का झांसा देकर पिछले कुछ सालों से जांजगीर-चांपा में उसके साथ रेप कर रहा था. इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका अबॉर्शन भी करा दिया.

आरोपी के खिलाफ इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 367(2)(एन) और 313 के तहत कार्रवाई गई है. इस मामले को लेकर जब भाजपा विधायक को कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा को नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाना चाहिए और उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement