scorecardresearch
 

'नारियल' फटा और बच्ची की मौत हो गई, सच सामने आया तो मच गया हड़कंप

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक ब्लास्ट में 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजन फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तक ये पता चला है कि बच्ची किचन में गई थी. वहां उसने बम को नारियल समझकर उठाया था.

Advertisement
X
ब्लास्ट में 10 साल की बच्ची की मौत
ब्लास्ट में 10 साल की बच्ची की मौत

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में एक धमाके में बच्ची की मौत हो गई. घटना मीनाखान थाना क्षेत्र के चपली ग्राम पंचायत के बकछोरा इलाके की है. जांच में एक ऐसा सच सामने आया है जिससे इलाके के लोग हैरान हैं. साथ ही इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

नारियल समझकर उठाया बम

गौरतलब है कि सोहाना खातून (10 साल) अपने चाचा के घर के किचन में कुछ लेने के लिए गई थी. तभी उसने नारियल समझकर बम उठा लिया जो कि गिरने फट गया. धमाके की आवाज सुनकर घर व इलाके के लोग मौके पर पहुंचे. 

पुलिस के हाथ लगे कई बम

सभी ने गंभीर रूप से घायल सोहाना को अस्पताल पहुंचाया. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची से पूछताछ के साथ ही घर की जांच की. जिसमें पुलिस के हाथ कई बम लगे. 

शातिर अपराधी है अबुल हुसैन

उधर, घटना के बाद से परिजन फरार हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बुधवार शाम बकछोरा इलाके में एक अपराधी अबुल हुसैन नाम के अपराधी के घर से बम धमाके की आवाज सुनी थी. 

Advertisement

उपचार के दौरान हो गई मौत

घटना की सूचना पर टीम मौके पहुंची थी. जहां से अबुल हुसैन की भतीजी सोहाना खातून को घर से मिनाखान ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

किचन में ऊंचाई पर रखा था बम

पुलिस ने बताया कि पता चला है कि बम किचन में ऊंचाई पर रखा हुआ था. जिसे मासूम बच्ची ने नारियल समझकर उठाना चाहा था, तभी बम नीचे गिरा और फट गया. इससे उसकी जान चली गई.

(रिपोर्ट- तपन मंडल)

 

Advertisement
Advertisement