scorecardresearch
 

चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ IT डिपार्टमेंट का हल्ला बोल, कई जगह रेड जारी

आजतक को जानकारी दी गई है कि आज सुबह से ही देश के अलग-अलग राज्यों में चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. अभी भी रेड जारी है और सवाल-जवाब हो रहे हैं.

Advertisement
X
चीनी कंपनियों के खिलाफ IT रेड
चीनी कंपनियों के खिलाफ IT रेड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ IT डिपार्टमेंट का हल्ला बोल
  • कई राज्यों में रेड जारी, सवाल-जवाब हो रहे

चीनी मोबइल कंपनियों के खिलाफ देश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. देश के कई राज्यों में इस समय इनकम टैक्स के अधिकारियों ने रेड मारी है. बताया जा रहा है कि चीनी कंपनियों द्वारा नियम तोड़े गए हैं और अब उनके खिलाफ ये कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

चीनी कंपनियों के ऑफिस में रेड

आजतक को जानकारी दी गई है कि आज सुबह से ही देश के अलग-अलग राज्यों में चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. अभी भी रेड जारी है और सवाल-जवाब हो रहे हैं. कहा ये भी गया है कि इस IT रेड को सिर्फ कंपनियों के ऑफिस तक सीमित नहीं रखा गया है, बल्कि गोडाउन और दूसरी जगहों पर भी छापेमारी की जा रही है.

वैसे देश में इससे पहले भी जांच एजेंसियों ने चीनी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पहले भी रेड की गई है, कई तरह के आरोप लगे हैं और एक्शन होता भी दिखा है. ट्रांसपोर्ट से लेकर लोन अप्लिकेशन कंपनियों तक, कई जगह पर IT कार्रवाई हुई है. हाल ही में चीन की ZTE कंपनी पर भी IT छापा पड़ा था. गुरुग्राम में हुई वो रेड कई घंटे चली थी. तब अधिकारियों ने बताया था कि कंपनी द्वारा टैक्स से जुड़े कई नियमों का उल्लघंन किया गया था. 

Advertisement

नेपाल भी ले चुका है एक्शन

यहां पर ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि सिर्फ भारत ही चीनी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है बल्कि नेपाल ने भी कुछ दिन पहले कई चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था. इसके अलावा नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रॉजेक्‍ट में भी चीन को हिस्सा लेने से रोक दिया गया था. अब उस कार्रवाई के बीच भारत ने भी चीनी कंपनियों पर धाबा बोला है. अभी तक इस रेड को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि दिल्ली से लेकर मुंबई तक, कई राज्यों में छापेमारी का दौर जारी है.

 

Advertisement
Advertisement