scorecardresearch
 

दिल्ली: CISF की लेडी कमांडो ने चेन स्नेचर को बीच सड़क दी पटखनी, बहादुरी देख सन्न रह गए लोग

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में CISF की लेडी कमांडो भरे बाजार एक चेन स्नेचर को ऐसी पटखनी दी कि वो सन्न रह गया. सुप्रिया नायक ने अपने घर के पास अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास सैर के लिए निकलीं थीं. इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने उन पर हमला कर गले की चेन छीनने की कोशिश की.

Advertisement
X
चेन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चेन स्नेचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में CISF की लेडी कमांडो भरे बाजार एक चेन स्नेचर को ऐसी पटखनी दी कि वो सन्न रह गया. दरअसल आरोपी ने महिला कांस्टेबल से चेन छीनने का प्रयास किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू की. कांस्टेबल सुप्रिया नायक सीआईएसएफ यूनिट डीएमआरसी में तैनात हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर की सुबह करीब पौने आठ बजे सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल सुप्रिया नायक ने अपने घर के पास अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास सैर के लिए निकलीं थीं.

लेडी कमांडो ने चेन स्नैचर को पटका

इसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने उन पर हमला कर गले की चेन छीनने की कोशिश की. तुरंत ही उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया और दूसरा भागने में सफल रहा. कांस्टेबल सुप्रिया नायक ने सहायता के लिए शोर मचाया और पास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत उनकी मदद की. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस की PCR हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि कांस्टेबल नायक को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अन्य फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. 

Advertisement

कांस्टेबल नायक के साहस की हुई तारीफ

महानिदेशक सीआईएसएफ ने कांस्टेबल नायक के साहसिक कार्य की सराहना की. उनकी त्वरित प्रतिक्रिया ने न केवल एक अपराध को रोका बल्कि सेवा और व्यक्तिगत जीवन में सतर्कता, साहस और वीरता के मूल्यों को भी प्रदर्शित किया है. 

(रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह)

Live TV

Advertisement
Advertisement