scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: होटल कर्मचारी को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीटा, Video वायरल

देशभर में बच्चा चोरी की अफवाह ने काफी जोर पकड़ा हुआ है. ऐसे में कई बेकसूर लोग इसकी भेंट भी चढ़ रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब लोगों ने किसी बेगुनाह को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया. कई मामलों में तो भीड़ ने लोगों की जान तक ले ली.

Advertisement
X
बच्चा चोर समझकर होटल कर्मचारी को बुरी तरह पीटते लोग.
बच्चा चोर समझकर होटल कर्मचारी को बुरी तरह पीटते लोग.

पूरे देश में इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहें खूब जोर पकड़ रही है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब इन अफवाहों के कारण बेकसूर इंसान लोगों के गुस्से का शिकार हो गए. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के ठाणे से सामने आया है, जहां लोगों ने एक होटल के कर्मचारी को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ठाणे जिले के दिवा में एक होटल कर्मचारी की बच्चा चोर समझकर लोगों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. मामला की मुंब्रा देवी कॉलोनी का है. होटल कर्मचारी दोपहर के समय चिकन खरीद रहा था. इस दौरान ही किसी ने यह अफवाह फैला दी कि वह बच्चे चोरी करता है.

शख्स के बच्चा चोर होने की बात सुनकर ही लोग गुस्से में आ गए और उसे पिटना शुरू कर दिया. का कहना है कि लोगों की पिटाई से घायल हुए शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील भी की है.

देवबंद: बच्चा चोर समझकर मार दी थी गोली

उत्तर प्रदेश के देवबंद में पांच मजदूर एक घर का लेंटर डालने के लिए देर रात तक काम कर रहे थे. जब वे घर लौट रहे थे तभी भीड़ ने उन्हें घेर लिया. मजदूरों को बच्चा चोर समझकर पहले सवाल-जवाब किए गए. थोड़ी देर में भीड़ से एक शख्स ने शाहरुख नाम के मजदूर को गोली मार दी. मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इसी तरह सहारनपुर में के कासगंज में टावर कर्मचारी को बच्चा चोर समझकर बुरी तरह से पीटा गया था. 

Advertisement

कहां से शुरू हुई अफवाह?

पहले बच्चा चोरी की अफवाह के मामले यूपी से बिहार और झारखंड तक सामने आ रहे थे. सहारनपुर के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि एक अफवाह इधर दो-तीन दिन से चल रही है, विशेष रुप से यह झबरेड़ा उत्तराखंड से शुरू हुई और इसको लेकर कॉपी सोशल मीडिया पर दूर प्रचार किया गया. 

यानी कुछ ही दिन के भीतर कई राज्यों में आगे फैली ये अफवाह असल में उत्तराखंड से शुरु हुई. जिसका सबूत उधमसिंह नगर में मिलता है. जहां कुछ लोगों ने घेरकर दो लोगों को पीटा और कपड़े फाड़ दिए. जो आया उसने इन्हें बच्चा चोर मानकर हाथ साफ किया. 

Advertisement
Advertisement