मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में बंजारा समाज के दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग बुरी तरह से घायल हुए. घटना की सूचना मिलते ही सिद्धिकगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की. घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. विवाद का कारण बेटी की शादी दूसरी जगह तय करना बताया जा रहा है, जहां पहले बेटी की सगाई की थी वहां पंचायत में निर्णय कर मामले को सुलझा लिया गया था.
बंजारा समाज के दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष
इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठी, डंडे, धारदार हथियार के साथ गोली भी चलने की खबर है. लेकिन एसडीओपी मोहन सारवान ने घटना में गोली चलने की बात से इनकार किया है. उनका कहना था किसी भी घायल को गोली लगी ही नहीं है. घायलों में शामिल लक्ष्मण सिंह बंजारा ने बताया कि उसने अपनी बेटी और परिवार की एक अन्य लड़की का रिश्ता सरपंच किशन लाल के यहां तय किया था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से इस रिश्ते तोड़ दिया था. इस मामले को लेकर पंचायत बैठाई गई और सब कुछ सुलझ गया था.
इसके बाद लक्ष्मण ने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी. मामला उस समय बिगड़ा जब लक्ष्मण के घर मेहमान आए और ठीक उसी समय किशन लाल वहां पहुंच गया और कहा कि वो किसी हाल में यह शादी नहीं होने देगा. विवाद बढ़ता देख घर आए मेहमान उठकर चले गए.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अलगे दिन सरपंच किशन लाल एवं उसके कई साथी धारदार हथियारों से लैस होकर पीपल वाली सामरी पहुंचे और उन पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों पक्षों के लगभग 15 लोग घायल हुए हैं. घायलों का सिविल अस्पताल आष्टा एवं एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन घायलों में दो की मौत हो गई है, जिनके नाम मुकेश ओर श्यामलाल बताए जा रहे हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.