scorecardresearch
 

UP के सहारनपुर में दसवीं क्लास के स्टूडेंट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

Saharanpur: रामपुर मनिहारान क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर स्थित एक स्कूल के पास खड़े दसवीं क्लास के छात्र वंश की अज्ञात लोगों ने गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गए.

Advertisement
X
छात्र की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
छात्र की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दसवीं क्लास के छात्र की गोली मारकर हत्या
  • छात्र को गोली मारकर फरार हुए अज्ञात बदमाश

UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दसवीं के एक छात्र का मर्डर हुआ है. छात्र को दिनदहाड़े गोली मारी गई है. मृतक छात्र का नाम वंश है. यह घटना रामपुर मनिहारान इलाके में घटित हुई है. छात्र वंश को गोली मारने के बाद अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है.   

Advertisement

रामपुर मनिहारान क्षेत्र के दिल्ली हाईवे पर स्थित एक स्कूल के पास खड़े दसवीं क्लास के छात्र वंश की अज्ञात लोगों ने गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई. 

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि छात्र वंश सड़क पर खड़ा था और उसके पास खड़े कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ जिसके बाद ये घटना घटी है. उन्होंने कहा छात्र के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.


 

Advertisement
Advertisement