scorecardresearch
 

दिल्ली: छोटी सी बहस... और 16 साल के छात्र ने स्कूल गार्ड पर कर दिया हमला

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र ने गार्ड पर ही हमला कर दिया. घटना के बाद घायल गार्ड को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुरुआती इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. बाद में छात्र की काउंसलिंग की गई. अब गार्ड को पहुंची चोट के आधार पर तय किया जाएगा की छात्र पर आगे क्या कार्रवाई होनी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र के गार्ड पर हमला करने का मामला सामने आया है. गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने लेट होने पर छात्र को स्कूल के गेट पर रोक लिया था. मामला तिलक नगर के सरकारी स्कूल का है.  

Advertisement

दरअसल, पुलिस के पास बुधवार सुबह सवा आठ बजे फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि किसी ने स्कूल के चौकीदार को मारा है, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. 

शुरुआती जांच में सामने आया कि 2 दिन पहले स्कूल के 32 वर्षीय गार्ड विजय कुमार का 10वीं क्लास के छात्र से विवाद हुआ था. गार्ड ने छात्र को देर से आने के कारण गेट पर ही रोक लिया था. बुधवार को 16 साल के छात्र ने इसका बदला ले लिया.

छात्र ने स्कूल गार्ड को किसी चीज से मारा, जिससे उसे मामूली चोट आई. प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, हमला करने वाले छात्र की काउंसलिंग की जा रही है. पुलिस के मुताबिक चोट के असर को देखते हुए कानूनी तौर पर छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

इससे मिलता जुलता मामला 26 अगस्त को उत्तर प्रदेश मऊ जिले में सामने आया था. यहां तीन छात्रों ने ही अपने टीचर की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. घटना रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव की थी.

शिक्षक पंकज यादव ने अनुशासनहीनता के आरोप में कई महीने पहले एक दिन के लिए छात्र को विद्यालय से निष्कासित कर दिया था. इसी बात से नाराज छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर टीचर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.जब तीन छात्र मिलकर शिक्षक की पिटाई कर रहे थे, उसी दौरान मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.

अध्यापक पंकज यादव अपने परिवार के साथ कार से घर आ रहे थे तभी उनके साथ यह घटना हुई थी. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया था कि मामला रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट गांव का है.

Advertisement
Advertisement