तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक 80 साल के बुर्जुग को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि उसकी गाय किसी दूसरे के खेत में जा घुसी. इस घटना से लोगों में नाराजगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिफ्तार कर लिया है.
80 साल के बुजुर्ग की गई जान
जांच में सामने आया है कि एक बहस के बाद गुस्से में आकर 63 वर्षीय सी.ए वर्थरंजन ने चाकू से करुपास्वामी गाउंडर की हत्या कर दी. लड़ाई भी सिर्फ इस बात पर रही कि गाउंडर की गाय उस खेत में चली गई जिसे वर्थरंजन के भाई ने लीज पर ले रखा था. इसी बात पर आपा खोकर वर्थरंजन की 80 वर्षीय गांउडर से लड़ाई हो गई और उसने उसे जान से मार दिया. जांच के दौरान पता चला है कि जिस खेत में गाउंडर गाय चराया करते थे वो उनके भाई रामाकृष्णन का था. रामाकृष्णन ने ही सबसे पहले अपने भाई की लाश गोशाला में देखी थी. घटना के बाद गाउंडर के बेटे शनमुंगा सुंदरम ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई और सी.ए वर्थरंजन की गिरफ्तारी हो पाई.
मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार
हिंदू अखबार की एक खबर के मुताबिक पुलिस ने भी बकायदा रणनीति बनाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. उन्हें खबर मिली थी कि सी.ए वर्थरंजन अपने भाई के एक फॉर्म में छिपा हुआ है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक जाल बिछाया और वर्थरंजन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वर्थरंजन ने खुद ही अपना गुनाह भी कबूल कर लिया और घटना वाले दिन के बारे में भी विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ें