scorecardresearch
 

तमिलनाडु: खेत में गाय घुस गई तो 80 साल के बुजुर्ग की कर दी हत्या, शख्स गिरफ्तार

गाय खेत में क्यों गई इस बात पर दोनों में बहस हो गई. बात इतनी आगे बढ़ी कि 63 वर्षीय शख्स ने 80 साल के बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उनकी जान चली गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 80 साल के बुजुर्ग चाकू मारकर हत्या
  • दूसरे के खेत में गई गाय, तो बुजुर्ग पर किया हमला
  • मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक 80 साल के बुर्जुग को सिर्फ इसलिए जान से मार दिया गया क्योंकि उसकी गाय किसी दूसरे के खेत में जा घुसी. इस घटना से लोगों में नाराजगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिफ्तार कर लिया है.

Advertisement

80 साल के बुजुर्ग की गई जान 

जांच में सामने आया है कि एक बहस के बाद गुस्से में आकर 63 वर्षीय सी.ए वर्थरंजन ने चाकू से करुपास्वामी गाउंडर की हत्या कर दी. लड़ाई भी सिर्फ इस बात पर रही कि गाउंडर की गाय उस खेत में चली गई जिसे वर्थरंजन के भाई ने लीज पर ले रखा था. इसी बात पर आपा खोकर वर्थरंजन की 80 वर्षीय गांउडर से लड़ाई हो गई और उसने उसे जान से मार दिया. जांच के दौरान पता चला है कि जिस खेत में गाउंडर गाय चराया करते थे वो उनके भाई रामाकृष्णन का था. रामाकृष्णन ने ही सबसे पहले अपने भाई की लाश गोशाला में देखी थी. घटना के बाद गाउंडर के बेटे शनमुंगा सुंदरम ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई और सी.ए वर्थरंजन की गिरफ्तारी हो पाई.

Advertisement

मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

हिंदू अखबार की एक खबर के मुताबिक पुलिस ने भी बकायदा रणनीति बनाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. उन्हें खबर मिली थी कि सी.ए वर्थरंजन अपने भाई के एक फॉर्म में छिपा हुआ है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने एक जाल बिछाया और वर्थरंजन को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वर्थरंजन ने खुद ही अपना गुनाह भी कबूल कर लिया और घटना वाले दिन के बारे में भी विस्तार से बताया. 

  ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement