दिल्ली में गर्लफ्रेंड को लेकर हुए झगड़े में प्रेमी ने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. मामला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके का है.
पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे के आसपास आदर्श नगर थाना को लाल बाग से एक पीसीआर कॉल मिली. जानकारी दी गई कि एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. कॉल के बाद एक पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची. पीड़ित को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वारदात की जगह कोई सीसीटीवी नहीं लगा था
आदर्श नगर थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई. वारदात की जगह कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा था. लिहाजा, पुलिस के लिए इस केस को सॉल्व करना थोड़ा मुश्किल था.
मगर, पुलिस ने आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला. इसके आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अरमान की साबिर के साथ किसी बात पर बहस हुई थी. बस यहीं से पुलिस को हत्या का एक संदिग्ध मिला.
पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी
इसके बाद पुलिस ने अरमान की तलाश शुरू की. अपने खबरी को भी मुस्तैद करके काम पर लगा दिया. फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपी अरमान को आदर्श नगर से हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अरमान ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. अरमान ने बताया, "मैंने साबिर की गर्लफ्रेंड पर कमेंट कर दिया था. इसके बाद साबिर से झगड़ा होने लगा. फिर मैंने साबिर पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया." पुलिस ने अरमान के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद कर ली है.