Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. लोग अलग-अलग जगहों पर शोभा यात्राएं निकाल रहे हैं. अपनी कार और बाइक पर भगवा झंडा लगाकर घरों से निकल रहे हैं. राम नाम के नारे लगा रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को ये देखा नहीं जा रहा है. वो लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसके परिणाम स्वरूप कई जगहों पर सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है. ऐसे कई मामले महाराष्ट्र खासकर मुंबई में सामने आ चुके हैं.
ताजा मामला, दक्षिण मुंबई के गोल देवल इलाके का है. यहां बाइक रैली निकाल रहे लोगों के साथ दूसरे धर्म के युवकों के साथ झड़प हो गई. दो समूहों के बीच शुरू हुआ मौखिक विवाद बहुत जल्द बड़ा रूप लेने लगा, क्योंकि वहां लगातार भीड़ बढने लगी. इसी बीच वीपी रोड पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना मिल गई. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थिति तनावपूर्ण होने से पहले ही पुलिस के हस्तक्षेप के कारण विवाद शांत हो गया. इसके पुलिस कार्रवाई के बाद वहां जमा भीड़ तुरंत तितर-बितर हो गई.
डिप्टी कमिश्नर डॉ. मोहित गर्ग ने बताया कि वीपी रोड पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि संवेदनशील गोल देवल इलाके में कुछ लोग राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर बाइक रैली निकाल रहे हैं. इस दौरान दूसरे समूह के साथ उनकी झड़प हो गई है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. उसकी पहल पर एक बड़ी अनहोनी होने से पहले टल गई. पुलिस की इस तत्काल कार्रवाई की स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है. पुलिस दो समूहों के बीच झड़प को रोककर इस शुभ अवसर के दौरान सद्भाव बनाए रखने में सफल रही.
इससे पहले सोमवार को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को मुंबई में मीरा रोड पर लोग कार और बाइक रैली निकाली गई थी. इस दौरान धार्मिक नारे लगाते हुए रामभक्त पटाखे फोड़ रहे थे. कुछ लोगों को ये नागवार गुजरा. उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद हुई बहस के बीच लोगों में हाथापाई होने लगी. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 13 लोगों को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
इस घटना को लेकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. डिप्टी सीएम के एक्शन में आते ही पुलिस भी तुरंत सक्रिय हो गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. ताकि उन लोगों के बारे में पता किया जा सके, जो लोग हंगामा करने के बाद फरार हो चुके हैं.