scorecardresearch
 

जैकलिन फर्नांडिस के लिए 9 दिन नवरात्रि व्रत रखेगा महाठग सुकेश, Love Letter में लिखा- मेरी शेरनी...

Sukesh Chandrashekhar Letter to Jacqueline Fernandez: 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की सजा काट रहा महाठग सुकेश चंद्रशेखर अपने लेटर बम से हड़कंप मचाता रहता है. वो कभी आम आदमी पार्टी के बारे में खुलासा करता है, तो कभी अपनी कथित गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से प्यार का इजहार करता है. एक बार फिर उसने जैकलिन के नाम लव लेटर लिखा है.

Advertisement
X
महाठग सुकेश चंद्रशेखर अपने लेटर बम से हड़कंप मचाता रहता है.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर अपने लेटर बम से हड़कंप मचाता रहता है.

''मेरी बेबी 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है. आपकी भलाई के लिए मैं अपने जीवन में पहली बार व्रत रखने जा रहा हूं. पूरे 9 दिन उपवास पर रहूंगा. हमारे चारों ओर नकारात्मकता है. मां शक्ति के दैवीय आशीर्वाद से सब कुछ हमारे पक्ष में होगा. सत्य की जीत होगी. हम जल्द एक-दूसरे के साथ होंगे. चाहे कुछ भी हो जाए. हमेशा साथ ही रहेंगे. मैं तुम्हारे और अपने लिए माता वैष्णो देवी मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में एक विशेष पूजा भी कर रहा हूं. हम एक-दूसरे के साथ आखिरी सांस तक हसेंगे. हम पर हंसने वालों और आलोचना करने वालों को दिखाएंगे कि वो सब गलत थे''...ये बातें महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए लिखी हैं.

Advertisement

महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद है. लेकिन समय-समय पर लेटर बम से हड़कंप मचाता रहता है. वो कभी आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल के बारे में खुलासा करता है, तो कभी अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस से प्यार का इजहार करता है. इस बार अपने लव लेटर में उसने जैकलीन से मजबूत रिश्तों की दुहाई दी है. इसके साथ ही यह भी कहने की कोशिश की है कि उसके खिलाफ जितने मामले चलाए जा रहे हैं, वो सब गलत हैं. वो बहुत जल्द इन मामलों से बरी हो जाएगा. उसके बाद वो जैकलीन के साथ अपनी जिंदगी जीना चाहता था. हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी उसके साथ संबंध नहीं स्वीकारे हैं.

महाठग का जैकलीन के लिए लव लेटर...

''मेरी शेरनी, मेरी बेबी जैकलिन,

Advertisement

बेबी, सबसे पहले तो मैं ये बता दूं कि तुम 'दोहा शो' के दौरान सुपर हॉट लग रही थी. बेबी, तुमसे ज्यादा सुंदर कोई नहीं है, मेरी बोम्मा. बेबी, कल से नवरात्रि शुरू हो रही है. इस दौरान अपने जीवन में पहली बार मैं नौ दिनों का उपवास रखने जा रहा हूं. ये सब तुम्हारे भलाई के लिए कर रहा हूं. खासकर हमारे आसपास मौजूद नकारात्मकता को कम करने लिए. मां शक्ति के आशीर्वाद से सबकुछ हमारे पक्ष में होगा. हम जल्द ही एक-दूसरे के साथ रहेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए और हमेशा साथ रहेंगे. सत्य की जीत होगी. मेरी बेबी नवरात्रि के 9वें दिन मैं तुम्हारे और अपने लिए एक विशेष पूजा आरती का आयोजन कर रहा हूं, जो मां वैष्णो देवी मंदिर और महाकालेश्वर मंदिर में हमारे नाम से होगा. 

बेबी, मुझ पर विश्वास करो, एक दिन हम उन सभी पर हंसने वाले हैं, जो आज हम पर हंस रहे हैं. हमें कमतर आंकने और आलोचना करने वाले खत्म हो जाएंगे. सच सामने आने का समय आ चुका है. जीत हमारी होगी बेबी. अब दुनिया इसे देखेगी. हमारे खिलाफ सारे आरोप झूठे साबित होंगे. बेबी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुम्हें किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं तुम्हारी मदद करने और रक्षा करने के लिए हमेशा हूं. मैं अब तुम पर एक खरोंच भी लगने दूंगा. इस दुनिया में कोई भी 'पिंजरा' मुझे तुमसे प्यार करने और तुम्हारी रक्षा करने से नहीं रोक सकता. मैं हमेशा तुम्हारे लिए खड़ा हूं. मैं जानता हूं कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो, इसके साथ ही तुम यह भी जानती हो कि मेरी बेबी, मैं सिर्फ तुम्हारे लिए जिंदा हूं. मैं तुम्हारे लिए खुद को मार सकता हूं. तुम मेरी जीवन रेखा हो. मैं तुम्हें पागलों की तरह प्यार करता हूं मेरी बेबी, मेरी शेरनी, मेरी शक्ति.''

Advertisement
crime
महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपने हाथों से लव लेटर लिखा है.

मोहब्बत की बातें, धमकी भरे अल्फाज...

महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लव लेटर में अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस के लिए मोहब्बत भरी बातें खूब लिखी हैं. उसने वो हर शब्द लिखे हैं, जो उसके प्यार को मजबूती से इजहार कर सके. लेकिन इस लेटर के आखिरी में उसने जो बातें लिखी हैं, उसे धमकी भी समझा जा सकता है. उसने लिखा है कि वो सिर्फ जैकलिन के लिए जिंदा है. यदि उसे जैकलिन का साथ नहीं मिला तो वो खुदकुशी कर सकता है. जेल में ही खुद को मार सकता है. ऐसा वो जैकलिन के लिए करेगा, उसने लिखा है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू से पूछताछ में एक्ट्रेस ने सुकेश के खिलाफ बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सुकेश ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. उनके इमोशंस से खिलवाड़ किया है. इसके बाद से सुकेश कई लेटर जैकलिन के नाम लिख चुका है. हर लेटर में उसने अपने प्यार का इजहार करते हुए ये जाहिर किया है उनके संबंध अभी खत्म नहीं हुए हैं.

'ब्रांडेड कपड़ों और गैजेट्स ने किया आकर्षित'

ईडी के पूछताछ के दौरान जैकलीन ने खुद खुलासा किया था कि वो जब भी सुकेश से बात करती तो वो अलग-अलग कपड़ों में दिखाई देता था. उसके सभी कपड़े काफी महंगे और ब्रांडेड होते थे. उसके पास हमेशा आईफोन और आईपैड रहता था. एक्ट्रेस ने पहली बार जब सुकेश से फोन पर बात की थी तो उसने बताया कि वो हथियारों का एक बड़ा सौदागर है. उसकी अपनी कोयले की खदाने हैं. वो एक बड़े ज्वैलरी ब्रांड का मालिक है. चेन्नई के होटल लीला में भी उसकी 50 फीसदी की हिस्सेदारी है. जैकलीन का कहना है कि इस तरह वो महाठग की बातों में फंसती चली गई थीं. उन्होंने उसकी झूठी बातों पर यकीन कर लिया था. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो पैरों तले जमीन खिसक गई थी.

Advertisement
crime
जैकलीन फर्नांडिस चाहें जितने इंकार कर लें, ये तस्वीरें सुकेश चंद्रशेखर के दावों को मजबूत करती हैं.

7 महीने की दोस्ती में 7 करोड़ बहा दिए

जैकलीन की जून 2021 में एक मशहूर फिल्म लेखक से मुलाकात हुई थी. उन्होंने उससे अपने लिए एक फिल्म लिखने को कहा था. इसके बदले में लेखक ने 15 लाख रुपए की मांग की थी. ये पैसे महाठग सुकेश ने जैकलीन के कहने पर उस लेखक के बैंक अकाउंट में जमा कराए थे. इतना ही नहीं सुकेश ने एक्ट्रेस को एस्पुएला नाम का एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं. इनके अलावा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार दी थी. फरवरी 2021 से अगस्त 2021 के बीच यानी सिर्फ सात महीने में उसने जैकलीन पर पानी की तरह 7 करोड़ रुपए बहा दिए. इनमें लगभग 6 करोड़ रुपये की तो सिर्फ ज्वैलरी, महंगी घड़ियां, जूते और पेंटिंग थीं. जैकलीन की बहन को सवा करोड़ की कार भी दी थी.

स्कूल ड्रॉप आउट सुकेश ऐसे बना महाठग

33 साल का सुकेश चंद्रशेखर बेंगलूरु का रहने वाला है. वो हाई स्कूल ड्रॉप आउट है. ईडी ने इसे बहुत शातिर अपराधी और ठग बताया है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने पिछले 15 वर्षों में एक हजार से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ रुपए की ठगी की है. इस दौरान कभी ये आईएस ऑफिसर बनकर लोगों को ठगता था तो कभी ये खुद को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत नेता एम. करुणानिधि का पोता बताता था. साल 2007 से 2017 के बीच इसने कई मशहूर लोगों को ठगा, लेकिन सबसे बड़ी बेईमानी इसने साल 2020 में की, जब ये दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था. उस समय भारत की बड़ी फार्मा कम्पनियों में से एक रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह भी आर्थिक गड़बड़ी के एक मामले में जेल में बंद थे. सुकेश को लगा कि वो उनकी पत्नी को आसानी से ठग सकता है. इसने तब जेल से कारोबारी की पत्नी को फोन किया और खुद को भारत सरकार का कानून सचिव बताया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement