scorecardresearch
 

UP: दो करोड़ के कर्ज से छुड़ाना था पीछा, क्राइम पेट्रोल देखकर रची अपनी हत्या की खौफनाक साजिश

बिजनौर के चांदपुर इलाके का रहने वाला सुशील गुप्ता बड़ा व्यापारी है. उसने अपने ऊपर चढ़े दो करोड़ के कर्ज से मुक्ति पाने के लिए क्राइम पेट्रोल सीरियल की एक कहानी को देखकर खौफनाक प्लान बनाया. खुद की हत्या दिखाने के लिए शराबी को जिंदा जला दिया. फिलहाल, पुलिस ने सुशील, उसकी प्रेमिका और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने एक बड़े व्यापारी को गिरफ्तार किया है. उसने शातिराना तरीके से एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, ताकि वह अपने ऊपर चढ़े दो करोड़ रुपए के कर्ज से मुक्ति पा सके. इसके लिए उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल की कहानी देखकर वारदात का प्लान तैयार किया.

Advertisement

इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी प्रेमिका के साथ आराम से जिंदगी बिताना चाहता था. इसके लिए अज्ञात युवक को बली का बकरा बनाया गया. फिलहाल, पुलिस ने व्यापारी, उसकी प्रेमिका और आरोपी के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, बिजनौर के चांदपुर इलाके का रहने वाला सुशील गुप्ता एक बड़ा व्यापारी है. उसने बैंक से दो करोड़ का लोन लिया था. व्यापार में घाटे के चलते समय से चुका नहीं कर पा रहा था. इस दौरान सुशील के हरिद्वार की रहने वाली रानी नाम की महिला से अवैध संबंध भी चल रहे थे. अपनी व्यापारिक और पारिवारिक उलझनों से बचने के लिए उसने खौफनाक प्लान बनाया. 

शराबी को जिंदा जलाया

सुशील ने अपने दोस्त लाल बहादुर सैनी की मदद से एक शराबी को लालच देकर अपनी कार में बैठा लिया. फिर उसे खूब शराब पिलाई. नशे में होने के बाद सुशील उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर चांदपुर से बिजनौर लेकर गया. वहां शराबी को ड्राइवर सीट पर बैठाकर सीट बेल्ट से बांधकर उसे जिंदा जला दिया. साथ ही अपना मोबाइल गाड़ी के अंदर ही छोड़ दिया और वहां से चला गया. 

Advertisement

मोबाइल फोन से मिला सुराग

मगर, सुशील की यह योजना फेल हो गई, क्योंकि वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को कॉल करके बताया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में एक व्यक्ति जल रहा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर गई और कार से घायल अवस्था में शराबी को निकाल लिया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

वहां से बेहतर इलाज के लिए शराबी को हायर सेंटर भेज दिया गया. पुलिस ने गाड़ी से मिले मोबाइल के आधार पर जांच की, तो पूरे षड्यंत्र का खुलासा हो गया. पुलिस ने इस मामले में सुशील और उसके दोस्त लाल बहादुर सैनी और उसकी प्रेमिका रानी को गिरफ्तार कर लिया है.

बनवा लिया था फर्जी आधार कार्ड 
 
पुलिस पूछताछ में सुशील गुप्ता ने बताया कि उसके ऊपर भारी कर्ज हो गया था. इससे छुटकारा पाने के लिए उसने यह पूरी योजना बनाई थी. इसके लिए उसने बाकायदा अपना पप्पू खान के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था. ताकि बाद में वह रानी के साथ शादी कर सके. उसने बैंक से दो बार 13 लाख 50 हजार रुपए भी निकाल लिए थे. 

मामले में बिजनौर के एसपी दिनेश सिंह ने बताया, "29 नवंबर की रात को कार में संदिग्ध हालत में एक जिंदा जला युवक मिला था. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जांच के दौरान सामने आया कि एक व्यक्ति ने कर्ज और अवैध संबंधों में लिप्त होकर खुद को मरा दिखाने के लिए साजिश रची है. इसके लिए उसने एक अज्ञात व्यक्ति को शराब पिलाकर अपनी कार में जिंदा जला देने की साजिश की." 

Advertisement

13 लाख कैश, 3 एटीएम, सात आधार कार्ड बरामद

एसपी ने आगे बताया, "जांच के बाद चांदपुर के सुशील कुमार गुप्ता, साथी लाल बहादुर और प्रेमिका रानी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कूटी, 13 लाख 50 हजार कैश, 3 एटीएम, सात आधार कार्ड और कुछ गहने बरामद किए हैं. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस साजिश का खुलासा कर दिया है."

Advertisement
Advertisement