scorecardresearch
 

तेलंगानाः CRPF में तैनात कांस्टेबल ने चलाई एसआई पर गोली, फिर खुद को उड़ाया

रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे सीआरपीएफ के शिविर में हलचल होने लगी. कुक कमांडेंट और एसआई में झगड़ा होने लगा. इसके बाद स्टीफन ने एसआई उमेश चंद्र पर अपने हथियार से गोली चलाई. बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसी बात को लेकर हुआ दोनों में विवाद
  • कुक कमांडेंट स्टीफन ने कर दी फायरिंग

तेलंगाना के मुलुगु जिले में सीआरपीएफ 39 बटालियन में तैनात एक कांस्टेबल और एसआई में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना गंभीर हो गया कि देखते ही देखते कुक कमांडेंट स्टीफन ने सीआरपीएफ एसआई उमेश चंद्र पर फायरिंग कर दी.

Advertisement

रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे सीआरपीएफ के शिविर में हलचल होने लगी. कुक कमांडेंट और एसआई में झगड़ा होने लगा. इसके बाद स्टीफन ने एसआई उमेश चंद्र पर अपने हथियार से गोली चलाई. बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फायरिंग के बाद एसआई उमेश चंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुक कमांडेंट स्टीफन गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को वारंगल अस्पताल में ले जाया गया.

पुलिस ने बताया कि घटना वेंकटपुरम मंडल मुख्यालय की है. मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही देखा जा रहा है कि विवाद का कारण क्या रहा.
 

 

Advertisement
Advertisement