बिहार के आरा में शादी समारोह में गोली लगने से रेलवे की जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कृष्णगढ़ ओपी क्षेत्र के पकड़ी गांव का है. यहां के रहने वाले अभिषेक सिंह उर्फ भास्कर की चचेरी बहन की शादी थी. वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे. चचेरी बहन की बारात आरा के नगर थाना इलाके के मंझौआ से पहुंची थी. यहां बारातियों के मनोरंजन के लिए डांस का कार्यक्रम रखा गया था.
हथियार लहराते हुए दूसरा गाना बजाने की फरमाइश
बताया जाता है कि इस दौरान गांव के पास के कुछ युवक पहुंच गए और उनकी फरमाइश के गाने बजाने की मांग करने लगे. इसी बात को लेकर बारातियों और युवकों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद युवक वहां से वापस लौट गए. फिर कुछ देर बाद युवक एक बार फिर आए और हथियार लहराते हुए दूसरा गाना बजाने की फरमाइश करने लगे.
युवकों की इस करतूत की भनक लगते ही दुल्हन का चचेरा भाई अभिषेक उन्हें समझाने पहुंचा. मगर, वे नहीं माने और नाच में मौजूद बारातियों की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पर हथियारबंद बदमाशों ने अभिषेक के सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
एक आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार- SP
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.