scorecardresearch
 

पालघर पुलिस ने 6 घंटे में सॉल्व किया केस, पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक मर्डर केस महज छह घंटे में सॉल्व करके कमाल कर दिया है. मुंबई के इस पड़ोसी जिले में 34 वर्षीय महिला की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी के कत्ल के जुर्म में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने एक मर्डर केस महज छह घंटे में सॉल्व करके कमाल कर दिया है. (AI Generated Image)
पुलिस ने एक मर्डर केस महज छह घंटे में सॉल्व करके कमाल कर दिया है. (AI Generated Image)

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक मर्डर केस महज छह घंटे में सॉल्व करके कमाल कर दिया है. मुंबई के इस पड़ोसी जिले में 34 वर्षीय महिला की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी के कत्ल के जुर्म में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

विरार के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले ने बताया कि आरोपी की पहचान गोपाल राठौड़ (37) के रूप में की गई है. उसने शराब के नशे में धुत होकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे फुलपाड़ा इलाके में स्थित अपने घर में पत्नी भारती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर भी शक था. 

इस संबंध में पीड़िता की बेटी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिरों के सक्रिय नेटवर्क का उपयोग करके आरोपी के बारे में पता लगा लिया. इसके बाद सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गोपाल राठौड़ को कोपर स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वो कर्नाटक भागने की कोशिश कर रहा था.
 
बताते चलें कि पिछले दिनों पालघर पुलिस ने एक दूसरे मर्डर केस को भी तत्परता के साथ हल किया था. इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया, जो कि मुख्य आरोपी की पत्नी है. पुलिस के मुताबिक, एक बुजुर्ग दंपति और उनकी बेटी की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने 31 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मंगलवार को दी थी. 

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर दत्ताराय किंद्रे ने बताया कि पकड़ी गई महिला की पहचान सायबा बेगम अंसारी के तौर पर हुई है. वो इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी आरिफ अंसारी की पत्नी है. 30 अगस्त को वाडा तहसील के नेहरोली में मौजूद एक मकान में मुकुंद बेचरदास राठौड़ (75), उनकी पत्नी कंचन (72) और उनकी बेटी संगीता (52) की लाश मिली थी. इसके बाद आरोपी आरिफ यूपी से पकड़ा गया था.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement