scorecardresearch
 

बच्चों के सामने कपल ने की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया अरेस्ट

एम्यूजमेंट पार्क में नाबालिकों के सामने ही कपल रोमांस करने लगा. फेरिस व्हील पर कपल ने अश्लील हरकत की. कपल के नीचे वाले कार्ट में दो नाबालिग बैठे थे. उन्होंने बाद बच्चों ने कपल के करतूत की गवाही पुलिस के सामने भी दी. पुलिस ने कपल को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
X
4 गवाहों ने पुलिस को कपल की करतूत के बारे में बताया (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
4 गवाहों ने पुलिस को कपल की करतूत के बारे में बताया (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

एम्यूजमेंट पार्क में एक कपल फेरिस व्हील का मजा ले रहा था. फिर थोड़ी देर में ही कपल झूले पर संबंध बनाने लगा. इस दौरान आस-पास में कई लोग और यहां तक कि कुछ नाबालिगों भी मौजूद थे. झूले से उतरने के बाद पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

4 गवाहों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने एक कपल को फेरिस व्हील पर संबंध बनाते देखा था. यह घटना अमेरिका के ओहियो में मौजूद सीडर पॉइंट एम्यूजमेंट पार्क की है. इनमें से दो गवाह नाबालिग हैं. यह दोनों कपल के ठीक नीचे वाले कार्ट में थे. बता दें कि यह राइड 145 फीट की ऊंचाई तक जाती है.

यह घटना रविवार 14 अगस्त की है. WBNS को मिली पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सर्जेंट और सिक्योरिटी अधिकारियों ने डेविड डेविस और हीथर जॉनस्टन को पकड़ रखा था. इसके बाद वहां पर सैंडस्की पुलिस डिपार्टमेंट को बुलाया गया.

पुलिस के सामने कपल ने पहले तो अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल की हीथर ने पुलिस से कहा कि उन्होंने ड्रेस के अंदर शॉर्ट्स पहन रखा था और राइड के दौरान कार्ट में उनसे एक सिगरेट पैक गिर गया था. 24 साल के डेविड सिगरेट पैक को उठाने में उनकी मदद कर रहे थे. हालांकि, थोड़ी देर बाद ही कपल ने मान लिया कि वे लोग झूले में संबंध बना रहे थे.

Advertisement

हीथर और डेविड को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें एरी काउंटी पुलिस डिपोर्टमेंट ले जाया गया है. उन पर बच्चों के सामने संबंध बनाने का अपराध किया है. 15 अगस्त को कपल को सैंडस्की म्युनिसिपल कोर्ट में पेश किया गया था.

Advertisement
Advertisement