scorecardresearch
 

चौराहे पर कपल ने बनाए संबंध, वीडियो किया शेयर, मिली सजा

कपल ने सिटी सेंटर में संबंध बनाए थे. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों का वीडियो शूट कर लिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बाद में महिला ने खुद भी इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया था. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने जांच की थी.

Advertisement
X
जो फिरबी और केली कसिंस को मिली सजा (Credit: Facebook)
जो फिरबी और केली कसिंस को मिली सजा (Credit: Facebook)

शहर के भीड़भाड़ वाले एक चौराहे पर अश्लील हरकत करने के मामले में एक महिला को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. महिला ने चौराहे पर आपत्तिजनक हरकत की थी और वीडियो शेयर भी किया था.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद 35 साल की केली कसिंस (Kelly Cousins) के खिलाफ जांच की गई थी. केली ब्रिटेन के लिवरपूल में रहती हैं. केली ने जो फिरबी (Joe Firby) नाम के शख्स के साथ सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाई थी.

वहां से गुजर रहे लोगों ने भी केली कसिंस और फिरबी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. केली कसिंस ने खुद भी वीडियो शेयर किया था. 

हमारे हाथ से चीजें निकल गईं
केली कसिंस ने कहा था- 'हमारे हाथ से चीजें निकल गई थीं, यह सब कुछ पहले से सुनियोजित तरीके से प्‍लान नहीं किया गया था. मुझे इस बात का अफसोस है. मैं इस हरकत की जिम्‍मेदारी लेती हूं. लेकिन अब मैं पहले की बातें पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहती हूं.' 

Advertisement

प्रोसेक्‍यूटर एंड्रयू पेज ने कोर्ट में कहा, 'जो शख्‍स महिला के साथ था, उसकी पहचान कर ली गई है. कपल खुलेआम लोगों के बीच संबंध बना रहा था. वहां मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया था.'  एंड्रयू पेज ने कहा कि कसिंस ने इस फुटेज को Ruby Rose VIP यूजरनेम से शेयर किया था. 

हालांकि, कोर्ट में कसिंस का बचाव करते हुए वकील हीथर तूही ने कहा कि इस मामले में आम जनता में से किसी ने भी शिकायत नहीं की है. जब यह वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस अलर्ट हुई. इस घटना से किसी को कोई भी हानि नहीं हुई है. 

10 सप्‍ताह के लिए जेल
इस मामले में कसिंस को 10 सप्‍ताह के लिए जेल में रहने की सजा मिली है. लेकिन, इसे 12 महीने के लिए सस्पेंड रखा गया है. हालांकि, कसिंस को 40 घंटे अनपेड वर्क करना होगा. वहीं उन्‍हें 25 दिन तक सोशल एक्टिविटी करनी होंगी. कसिंस के साथ खुलेआम संबंध बनाने वाले फिरबी को भी यही सजा सुनाई गई है. 


 

Advertisement
Advertisement