गोवा में चार साल के बेटे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी मां सूचना सेठ को 12 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने इन बारह दिनों के भीतर पुलिस को उसकी मानसिक स्वास्थ्य रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
हालांकि इस दौरान पुलिस ने बताया कि सूचना सेठ जांच में किसी भी तरह से सहयोग नहीं कर रही हैं. पुलिस हिरासत में पिछले पांच दिनों के दौरान पुलिस मनोचिकित्सक की मदद से उससे पूछताछ की जा रही थी.
कोर्ट में भी सूचना सेठ ने बोलने से इनकार कर दिया, इसलिए कोर्ट ने अगली सुनवाई में शामिल होने के दौरान मानसिक स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. अब सूचना सेठ को 31 जनवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है.
बेटे के लाश के साथ पकड़ी गई थी सूचना सेठ
बता दें कि सूचना सेठ अपने मासूम बेटे की लाश के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई थी. लेकिन पुलिस को सूचना सेठ से पिछले दस दिनों से एक सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है. सवाल ये है कि आखिर सूचना ने अपने चार साल के बेटे की जान कैसे ली?
सूचना लगातार गोवा पुलिस को गुमराह कर रही है और इसी वजह से गोवा पुलिस ने मनौवैज्ञानिक की मौजूदगी में सूचना से पूछताछ की लेकिन इससे भी उन्हें को सुराग नहीं मिला.
बता दें कि गोवा पुलिस सूचना सेठ के हाथों उसके चार साल के बेटे के क़त्ल का मामले को एक ओपन एंड शट केस मान कर चल रही थी. जिसमें पुलिस ने वारदात के सामने आने के चंद घंटे बाद ही ना सिर्फ बच्चे की लाश बरामद कर ली, बल्कि क़त्ल के इल्जाम में बच्चे की मां सूचना सेठ को भी गिरफ्तार कर लिया. मगर हक़ीकत यही है कि इस वारदात का खुलासा हुए 11 दिनों का वक़्त गुजर जाने के बावजूद फिलहाल इस क़त्ल को लेकर बेशुमार सवाल हैं. यहां तक कि क़त्ल का मोटिव भी पूरी तरह साफ नहीं है.