scorecardresearch
 

उमेश पाल हत्याकांड: गोलियां बरसाने के बाद क्रेटा छोड़ भागे थे बदमाश, अतीक अहमद के घर के पास मिली गाड़ी

उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस अभी भी कातिलों तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन इस हत्या की वारदात में आरोपी बनाए गए अतीक अहमद के घर से महज कुछ मीटर की दूरी पर क्रेटा कार बरामद की गई है जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं है. उमेश पाल की हत्या में भी सफेद रंग के क्रेटा कार का ही इस्तेमाल हुआ था.

Advertisement
X
अतीक अहमद के घर के पास से क्रेटा कार बरामद
अतीक अहमद के घर के पास से क्रेटा कार बरामद

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स की 10 टीमें कातिलों की तलाश में दिन रात छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में  अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई है. बता दें कि इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटों पर ही है. बदमाश गोलियां बरसाने के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे.

Advertisement

पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर लिया है. ये कार अतीक अहमद के घर से 200 मीटर की दूरी पर खड़ी मिली. सफेद रंग की क्रेटा कार में नंबर प्लेट भी नहीं है. बता दें कि  उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल क्रेटा कार भी सफेद रंग की थी.

सफेद रंग की क्रेटा कार से ही शूटर उमेश पाल का पीछा करते हुए पहुंचे थे. बरामद क्रेटा कार के इंजन नंबर चेचिस नंबर के सहारे पुलिस जांच में जुटी हुई है. सूत्रों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद शूटर कार को अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर फरार हो गए. जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या करने आए 7 में 2 शूटर अतीक अहमद गैंग के थे.

कातिलों को तलाश रही है STF की 10 टीमें

Advertisement

बता दें कि हमलावरों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की 10 टीमें लगातार छापेमारी और चेकिंग कर रही है. हत्यारों को पकड़ने के लिए प्रयागराज से बाहर जाने वाले रास्तों पर पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है.

इतना ही नहीं रात भर प्रयागराज में संदिग्धों के  ठिकानों पर रेड की गई है.  पुलिस दबाव के चलते हत्यारे प्रयागराज छोड़कर ना भाग जाए इसलिए जिले की सीमा पर भी चेकिंग चल रही है. 

राजधानी लखनऊ की एसटीएफ टीम ने भी प्रयागराज में डेरा डाल दिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों की छानबीन में लगी है.

हमले का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

हमले का नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में शूटर टोपी लगाकर दुकान के अंदर 10 मिनट पहले से सामान खरीदने के नाम पर उमेश पाल का इंतजार कर रहा था.  जैसे ही उमेश की गाड़ी गली में रुकी शूटर ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इस वीडियो में शूटर गोली मारता हुआ नजर आ रहा है जबकि सफेद शर्ट में उसका साथी झोले से आराम से बम निकालकर कर फेंकता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि इस घटना में उमेश पाल और उनके गनर की मौत हो गई.

Advertisement

शुक्रवार की रात हुई थी हत्या

विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार की रात को हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल को 7 गोलियां मारी गई थीं जिसमें 6 शरीर के पार हो गई थी जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ. हमलावर उनका पीछा कोर्ट से ही कर रहे थे.
 

 

Advertisement
Advertisement