बिहार के नवादा जिले से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पांच साल के मासूम का अपहरण करके बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दिया गया. काशीचक के भट्ठा गांव में पांच साल के मासूम आलोक का उसी के रिश्तेदार ने पहले तो अपहरण किया. फिर गिरफ्तारी के डर से बच्चे को मार डाला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नाबालिग है. नवादा के एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि इस पूरे मामले में तकनीकी रूप से जांच की गई और साक्ष्य के आधार पर मामले का खुलासा किया गया है. एसपी ने कहा कि नवादा के काशीचक के भट्ठा गांव में राकेश कुमार का 5 वर्षीय बेटा आलोक अपनी नानी के घर आया हुआ था. 27 जनवरी को जब आलोक घर के बाहर खेल रहा था, तो वहीं पड़ोस में रहने वाले इस नाबालिग लड़के ने आलोक का अपहरण कर लिया. फिर दोपहर में आलोक की नानी के घर फोन करने 5 लाख रुपये फिरौती की मांग करने लगा.
पुलिस के डर से कर दी बच्चे की हत्या
घर वालों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो आरोपी को डर लगने लगा. इसी के चलते उसने आलोक का गला दबाकर मर्डर कर दिया. फिर शव को उसकी नानी के घर के पास ही फेंक दिया. बाद में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारे के पिता और मृतक आलोक के नाना आपस में बहनोई हैं.
आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म
एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने के लिए पहले स्नीफर डॉग का सहारा लिया. लेकिन स्नीफर डॉग भी हत्यारे तक नहीं पहुंच सका. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल और जिस नंबर से कॉल आया था, उसे ट्रेस करने की ठानी और उसके बाद हत्यारे का पता चल गया. पुलिस के सामने नाबालिग हत्यारे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्यारे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.