scorecardresearch
 

बिहार में पांच साल के बच्चे का अपहरण के बाद हत्या, फिरौती में मांगे थे पांच लाख रुपये 

बिहार के नवादा में अपनी नानी के घर आए एक पांच साल के मासूम का उसी के रिश्तेदार ने अपहरण कर लिया. पहले 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी, जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो डर के मारे उसने बच्चे की हत्या कर शव घर के पास फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिश्तेदार ने किया अपहरण फिर मांगी फिरौती
  • पुलिस तक पहुंचा मामला तो कर दिया मर्डर

बिहार के नवादा जिले से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पांच साल के मासूम का अपहरण करके बड़ी ही बेरहमी से उसकी हत्या कर दिया गया. काशीचक के भट्ठा गांव में पांच साल के मासूम आलोक का उसी के रिश्तेदार ने पहले तो अपहरण किया. फिर गिरफ्तारी के डर से बच्चे को मार डाला. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी नाबालिग है. नवादा के एसपी डीएस सांवलाराम ने बताया कि इस पूरे मामले में तकनीकी रूप से जांच की गई और साक्ष्य के आधार पर मामले का खुलासा किया गया है. एसपी ने कहा कि नवादा के काशीचक के भट्ठा गांव में राकेश कुमार का 5 वर्षीय बेटा आलोक अपनी नानी के घर आया हुआ था. 27 जनवरी को जब आलोक घर के बाहर खेल रहा था, तो वहीं पड़ोस में रहने वाले इस नाबालिग लड़के ने आलोक का अपहरण कर लिया. फिर दोपहर में आलोक की नानी के घर फोन करने 5 लाख रुपये फिरौती की मांग करने लगा. 

पुलिस के डर से कर दी बच्चे की हत्या

घर वालों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो आरोपी को डर लगने लगा. इसी के चलते उसने आलोक का गला दबाकर मर्डर कर दिया. फिर शव को उसकी नानी के घर के पास ही फेंक दिया. बाद में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि हत्यारे के पिता और मृतक आलोक के नाना आपस में बहनोई हैं.

Advertisement

आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

एसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने के लिए पहले स्नीफर डॉग का सहारा लिया. लेकिन स्नीफर डॉग भी हत्यारे तक नहीं पहुंच सका. उसके बाद पुलिस ने मोबाइल और जिस नंबर से कॉल आया था, उसे ट्रेस करने की ठानी और उसके बाद हत्यारे का पता चल गया. पुलिस के सामने नाबालिग हत्यारे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल पुलिस हत्यारे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement