scorecardresearch
 

Crime show देखकर 10 साल के मासूम ने रची खुद की किडनैपिंग की कहानी

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बच्चे ने स्कूल से बंक मारा था. घर वाले डांटेंगे इसलिए उसने झूठी कहानी रची. बच्चा टीवी पर क्राइम शो देखता था. इसलिए उसके मन में एक कहानी का आइडिया आया. उसने खुद के अपहरण होने की बात कही.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक 10 साल के बच्चे ने हैरान कर देने वाला काम किया, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई. बच्चे ने स्कूल से बंक मारा और घर पर मां से डांट ना पड़े इसके लिए उसने खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी बना डाली. पूछताछ में बच्चे ने पुलिस ने बताया कि टीवी पर क्राइम शो देखकर दिमाग में यह आइडिया आया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि एक गाड़ी वाले से उसका किडनैप किया था. वो किसी तहर से बचकर भागा और अपने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी. बच्चे के बात सुनकर माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी.

बच्चे के बताए हुए गाड़ी नंबर और चालक के हुलिया पर पुलिस ने काम करना शुरू किया. शहर के CCTV फुटेज खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बच्चे को विश्वास में लेकर फिर से पूछा गया तो सही कहानी सामने आई. 

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि बच्चे ने स्कूल से बंक मारा था. घर पर डांट पढ़ेगी इसलिए उसने झूठी कहानी रची. बच्चा टीवी पर क्राइम शो देखता था. इसलिए उसके मान में इस कहानी का आईडिया आया. 

इस मामले पर  पुलिस अधिकारी महेश कोंडावार ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के माता-पिता ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा सुबह के समय स्कूल जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की गाड़ी से दो लोग उतरे और उठाकर ले गए. रास्ते में जैसे ही गाड़ी धीरे हुई वो कूद गया और घर भागकर घर पहुंचा.

Advertisement

पुलिस ने बच्चे की बात पर यकीन किया और शहर पर लगे सीसीटीवी को चेक किए.  उसने ना तो सफेद गाड़ी दिखी ना लोग. इस पर पुलिस को फिर शक हुआ कि बच्चा झूठी कहानी बता रहा है. फिर हमने उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.  

Advertisement
Advertisement