scorecardresearch
 

जयपुरः दिवाली के दिन महिला को जिंदा जलाया, 7 महीने पहले दर्ज कराया था रेप का केस

पीड़िता महिला का आरोप है कि दिवाली के दिन उसके घर लेखराज नाम का व्यक्ति आया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसको आग लगा दी. लेखराज के खिलाफ महिला पहले ही अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान जयपुर के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवा चुकी है. लेकिन पिछले करीब 7 महीनों में पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी.

Advertisement
X
जयपुर में महिला को जिंदा जलाया गया (सांकेतिक तस्वीर)
जयपुर में महिला को जिंदा जलाया गया (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने मामले पर कोई ध्यान नहीं दियाः पीड़िता की रिश्तेदार
  • अप्रैल में लॉकडाउन के वक्त कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी FIR
  • एफआईआर दर्ज कराने के बाद ही लापता हो गया था लेखराज
  • मुख्य आरोपी समेत आरोपी के दो भाई, पिता भी गिरफ्तार

दिवाली के दिन राजस्थान की राजधानी जयपुर से रेप का मामला दर्ज कराने वाली महिला को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला 50 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है और जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रही है.

Advertisement

पीड़िता महिला का आरोप है कि दिवाली के दिन उसके घर लेखराज नाम का व्यक्ति आया और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसको आग लगा दी. लेखराज के खिलाफ महिला पहले ही अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान जयपुर के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवा चुकी है.

उस समय महिला के आरोप के मुताबिक लेखराज ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया था और फिर उसकी क्लिपिंग्स बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहता था. अप्रैल में आरोपी लेखराज के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी लेकिन पुलिस आरोपी को उस समय गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.

भाभी-देवर जैसा रिश्ताः रिश्तेदार

महिला के रिश्तेदार ने बताया, 'पहले इन दोनों में भाभी-देवर जैसा रिश्ता था, बोलचाल का. उसके बाद में यह ब्लैकमेल करने लगा. इन्होंने थाना कोतवाली में एफआईआर करवा दी थी. आरोपी ने कहा था कि उसके पास वीडियो क्लिपिंग है और लॉकडाउन के दौरान वह पीड़िता को जबरन बुलाता था.

Advertisement

रिश्तेदार ने बताया कि लेखराज की धमकी से परेशान महिला थाने में गई. थाने में एफआईआर दर्ज करवाया और कोर्ट में बयान हुए. उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका था. अब कल तक पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.

आरोपी के भाई और पिता भी शामिल 
पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल चार आरोपी हैं जिसमें मुख्य आरोपी लेखराज के अलावा उसके दो भाई और पिता शामिल हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 452, 34, 307 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. महिला के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिसके बाद चारों की गिरफ्तारी हुई है.

देखें: आजतक LIVE TV

गिरफ्त में लिए गए चारों आरोपियों में मुख्य आरोपी लेखराज, उसके पिता कन्हैया लाल तथा उसके भाई मनमोहन और रमेश हैं. लेखराज के अलावा तीन आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने इसका सहयोग किया.

डेढ़ साल पुराना मामलाः SHO
जयपुर के कोतवाली पुलिस थाना के एसएचओ यशवंत सिंह ने कहा कि पूरा मामला यह है कि पीड़िता ने आरोपी लेखराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपी ने डेढ़-दो साल पहले उसके साथ रेप किया. एफआईआर दर्ज हो गई थी. एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया, इसको पता चल गया कि एफआईआर दर्ज हो गई है.

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि उसके बाद से यह अपने घर पर नहीं था. आसपास रहने वाले जो रिश्तेदार हैं, उनके यहां भी नहीं मिला. अभी अचानक कल कहीं से आया और पीड़िता के घर पर गया. वहां कोई ज्वलनशील पदार्थ लाया और उसके ऊपर डाल दिया. आरोपी उसका पड़ोसी है और बिल्कुल दो मकान छोड़कर उसका मकान है. इसके अन्य परिवार जन भी वहीं रहते हैं और जैसे ही घटना की जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर  आरोपी को भी हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता से पता चला कि कौन-कौन इसमें शामिल रहे हैं, जो तीन अन्य दोषी थे उन्हें भी पकड़ लिया गया है. कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें आरोपी के दो भाई और पिता भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement