scorecardresearch
 

Kaimur: पुलिस से बचने के लिए बेचने लगा लिट्टी चोखा, 19 साल बाद हत्या का आरोपी गिरफ्तार

बिहार में पुलिस ने दो चौकीदारों की हत्या के मामले में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 2001 में दो चौकीदारों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. चौकीदार के परिजन का कहना है कि मोहनिया में आरोपी मदन सेठ और उसके सहयोगी हेरोइन का धंधा करते थे. इसकी सूचना चौकीदारों ने ही पुलिस को दी थी.

Advertisement
X
पुलिस ने 19 साल बाद हत्यारे को पकड़ा (फोटो आजतक)
पुलिस ने 19 साल बाद हत्यारे को पकड़ा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने 19 साल बाद आरोपी को पकड़ा
  • बचने के लिए लिट्टी चोखा बेचने लगा
  • दो चौकीदारों की हत्या के मामले में अरेस्ट

बिहार में पुलिस ने दो चौकीदारों की हत्या के मामले में 19 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 2001 में दो चौकीदारों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मामला छुपाने के लिए उनके शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिए. वहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपी लिट्टी चोखा बेचने का काम करने लगा था.

Advertisement

चौकीदार के परिजन का कहना है कि मोहनिया में मदन सेठ और उसके सहयोगी हेरोइन का धंधा करते थे. जब भी पुलिस छापेमारी करने इसके घर जाती थी तो हेरोइन बरामद होती थी. कई बार तो यह फरार हो जाते थे. लेकिन ये लोग जानते थे कि चौकीदारों द्वारा सूचना देने पर पुलिस इनके पीछे पड़ी है. फिर मदन सेठ ने दोनों चौकीदार को पार्टी देने के बहाने बुलाया और गोली मार दी. 

गोली मारकर की थी हत्या 

मामले को छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक पर उनके शव रख दिए और यह बात फैला दी कि ट्रेन से कटकर इनकी मौत हुई है. आरोपी कुदरा में पिछले कई दिनों से रहकर लिट्टी चोखा बेचने का काम कर रहा था. इसका पता चलने पर मोहनिया पुलिस ने कुदरा पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement

19 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में 

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया हेरोइन के धंधे में चौकीदारों द्वारा थाने को सूचना देने के कारण 2001 में दो चौकीदारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 2008 में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था. अब आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

 

Advertisement
Advertisement