scorecardresearch
 

Gaya: उल्टी का बहाना बना हथकड़ी सहित भागा कैदी, CCTV में हुआ कैद

बिहार में एटीएस द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है. शातिर कैदी उल्टी का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसके बाद टीम उसे ढूंढ़ती ही रह गई. कैदी खलील कुरैशी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजरकर गांव का रहने वाला है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को गच्चा देकर भागा कैदी
  • कैदी की तलाश में जुटी पुलिस
  • हथकड़ी के साथ भागा कैदी

बिहार में एटीएस द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है. शातिर कैदी उल्टी का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसके बाद टीम उसे ढूंढ़ती ही रह गई. कैदी खलील कुरैशी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजरकर गांव का रहने वाला है. जिसे 3 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर में मादक पदार्थों के साथ गिफ्तार किया गया था. 

Advertisement

मामले की जांच के लिए एटीएस के इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुमार अपने पांच अधिकारी और जवानों के साथ शनिवार की रात गया पहुंचे थे. रात होने के कारण एटीएस की टीम कैदी के साथ बोधगया के कालचक्र मैदान के नजदीक गेस्ट हाऊस में रुकी.

उल्टी का बहाना बनाकर भाग गया कैदी 

सुबह होने पर कैदी उल्टी करने की बात कह कर बालकनी की तरफ गया और बगल के गेस्ट हाउस की ओर कूद कर भाग निकला. कैदी के भागने की तस्वीर बगल के गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैदी हाथ में लगे हथकड़ी को लाल गमछे से ढंक कर होटल के आगे से गुजरता दिखाई दे रहा है.

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस बदमाश को पकड़ने में जुटी 

कैदी के भागने की भनक लगते ही एटीएस की टीम ने स्थानीय थाना को सूचित किया और पुलिस के साथ घंटों छापेमारी की. बोधगया में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया पर कुछ हाथ नहीं लगा. एटीएस के इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने फरार कैदी के खिलाफ बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement