बिहार में एटीएस द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई है. शातिर कैदी उल्टी का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. उसके बाद टीम उसे ढूंढ़ती ही रह गई. कैदी खलील कुरैशी बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बजरकर गांव का रहने वाला है. जिसे 3 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर में मादक पदार्थों के साथ गिफ्तार किया गया था.
मामले की जांच के लिए एटीएस के इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुमार अपने पांच अधिकारी और जवानों के साथ शनिवार की रात गया पहुंचे थे. रात होने के कारण एटीएस की टीम कैदी के साथ बोधगया के कालचक्र मैदान के नजदीक गेस्ट हाऊस में रुकी.
उल्टी का बहाना बनाकर भाग गया कैदी
सुबह होने पर कैदी उल्टी करने की बात कह कर बालकनी की तरफ गया और बगल के गेस्ट हाउस की ओर कूद कर भाग निकला. कैदी के भागने की तस्वीर बगल के गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैदी हाथ में लगे हथकड़ी को लाल गमछे से ढंक कर होटल के आगे से गुजरता दिखाई दे रहा है.
पुलिस बदमाश को पकड़ने में जुटी
कैदी के भागने की भनक लगते ही एटीएस की टीम ने स्थानीय थाना को सूचित किया और पुलिस के साथ घंटों छापेमारी की. बोधगया में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया पर कुछ हाथ नहीं लगा. एटीएस के इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने फरार कैदी के खिलाफ बोधगया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.