scorecardresearch
 

छतरपुर में पुलिस की पिस्तौल छीनकर भाग रहा था इनामी बदमाश, एनकाउंटर में घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पुलिसकर्मी का रिवॉल्वर छीनकर हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक इनामी अपराधी एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पुलिस मुठभेड़ रविवार देर रात मातगुवां थाना क्षेत्र में हुआ है. अपराधी के सिर पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़.
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक पुलिसकर्मी का रिवॉल्वर छीनकर हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे एक इनामी अपराधी एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पुलिस मुठभेड़ रविवार देर रात मातगुवां थाना क्षेत्र में हुआ है. अपराधी के सिर पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ रंगदारी और हत्या सहित 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अगम जैन ने बताया कि पुलिस की एक टीम धार जिले के पीथमपुर से इनामी बदमाश रविंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार करके छतरपुर ला रही थी. मातगुवां और छतरपुर के बीच पुलिस की गाड़ी को ब्रेक के लिए रोका गया. उतरते समय आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और भागते हुए पुलिस पर गोलियां चलाने लगा. 

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाश रविंद्र सिंह परिहार के पैर में गोली लग गई. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके खिलाफ रंगदारी और हत्या समेत 12 मामले दर्ज हैं. पिछले सप्ताह जब पुलिस ने जिले के डेरी गांव में रविंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उस वक्त भी उसने पुलिस पर गोलियां चलाई थी.
 
बताते चलें कि इसी साल जुलाई में मध्य प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में 14 लाख के इनामी एक नक्सली को मार गिराया था. एमपी पुलिस हॉकफोर्स ने बालाघाट जिले के कोठियाटोला के जंगल में हार्डकोर नक्सली सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु को ढेर कर दिया था. वो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था. उकास केबी डिवीजन का एसीएम था. 

Advertisement

उसके पास से 315 बोर की राइफल और वायरलेस सेट बरामद किया गया था. नक्सल विरोधी अभियान के एडीजी जयदीप प्रसाद के मुताबिक, हॉकफोर्स को सूचना मिली थी की बालाघाट के हट्‌टा थाना क्षेत्र के गोदरी पुलिस चौकी के ग्राम कोठियाटोला जंगल क्षेत्र में जीआरबी और केबी डिवीजन के नक्सलियों की गतिविधि है. वे सादे कपड़ों में राशन के लिए कोठियाटोला पहुंच रहे हैं.

इस सूचना पर हॉकफोर्स ने जंगल में सघन सर्च अभियान चलाया. इसी दौरान कोठियाटोला गांव में सादे कपड़ों में जा रहे 10-12 नक्सलियों को पूछताछ के लिए आवाज लगाई. इस दौरान संदिग्ध नक्सलियों द्वारा हॉकफोर्स पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. आत्मरक्षा करते हुए हॉकफोर्स के जवानों ने जवाबी फायरिंग कर दी. इस दौरान नक्सली सोहन उर्फ उकास उर्फ आयतु की मौत हो गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement