बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर जहां पुलिस सुरक्षा प्लान तैयार कर रही है, तो वहीं अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, कि रोज नई वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बांका में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी. वहीं, गुप्त सूचना पर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना में गोड्डा के SDPO घायल हुए हैं.
सोते हुए ट्रक चालक को उतारा मौत के घाट
पहली घटना बौन्सी थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य पथ पर लाइन होटल के पास हुई. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रहने वाले ट्रक चालक अभिमन्यु कुमार को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. अभिमन्यु पूर्णिया से माल अनलोड कर झारखंड के रामपुर हाट से छर्री लाने के लिए जा रहा था, बीच में सड़क जाम होने के चलते चालक लाइन होटल पर ट्रक लगाकर सो गया था. घटना के बाद से ट्रक का उपचालक फरार है.
पोखर से मिला शव
बांका SDPO दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शंम्भूगंज थाना क्षेत्र के झलुआचक के पोखर से एक शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान ट्रैक्टर चालक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व खेसर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया था, जिसके बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. बाद में, ट्रैक्टर चालक को जख्मी युवक के परिजनों द्वारा बंधक बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी. जब पैसा नहीं दिया गया तो आज उसका शव पोखर से बरामद हुआ है.
पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग
वहीं, तीसरी घटना शम्भूगंज थाना क्षेत्र के गुलनिकुशहा की है. पिछले दिनों गोड्डा के रतौरा चौक पर दोहरे हत्याकांड के आरोपियों और हत्या में प्रयोग की गई बाइक की सूचना पर गोड्डा SDPO एके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस ने उनको सरेंडर करने के लिए कहा तो अपराधियों ने एसडीपीओ और पुलिस बल पर फायरिंग कर दी. इस घटना में SDPO घायल हो गए. मुख्य आरोपी फरार हो गया, जबकि पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें