scorecardresearch
 

सुलभ शौचालय के बुजुर्ग चौकीदार को दबंग ने लात-घूसों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार

सुलभ शौचालय का चौकीदार अपनी ड्यूटी कर रहा था. उसी दौरान वहां एक दबंग आ पहुंचा. उसने वहां अपना बिस्तर लगा दिया. बुजुर्ग चौकीदार ने मना किया, तो दबंग गुस्से से आग बबूला हो गया. इसके बाद दबंग ने चौकीदार की उम्र का भी लिहाज नहीं किया. उसने चौकीदार को जमकर पीटा, ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

Advertisement
X
बुजुर्ग को पीटते हुए दबंग
बुजुर्ग को पीटते हुए दबंग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मारपीट की घटना सीसीटीवी में हुई कैद 
  • पुलिस ने आरोपी दबंग को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. रात को सुलभ शौचालय पर ड्यूटी के दौरान बुजुर्ग चौकीदार को एक दबंग ने बड़ी ही बेरहमी से पीटा. इस चौकीदार का कसूर सिर्फ इतना था, कि उसने दबंग को शौचालय में बिस्तर डालकर सोने से मना कर दिया था. 

Advertisement

वाराणसी शहर कोतवाली क्षेत्र के मछोदरी इलाके में स्थित सुलभ शौचालय पर राधेश्याम नाम के बुजुर्ग चौकीदार हैं. घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. राधेश्याम ने बताया कि वह रात में ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान वहां दबंग विष्णू यादव आ गया. उसने सुलभ शौचालय के अंदर अपना बिस्तर जमा लिया. शौचालय में आने वाले पैसे भी विष्णू जबरन उनसे मांगता है. राधेश्याम ने विष्णू के वहां पर सोने का विरोध किया. बस इसी बात पर विष्णू को गुस्सा आ गया और उसने राधेश्याम के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

देखें: आजतक LIVE TV  

मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पहले विष्णू ने राधेश्याम का गला दबाकर जमीन पर पटक लिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. उसने बुजुर्ग को अपने जूते से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसको लातों और घूसों से भी मारा. किसी तरह लोगों ने बुजुर्ग को दबंग के चंगुल से बचाया. 

Advertisement

वहीं शुक्रवार को राधेश्याम मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे. बुजुर्ग की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. राधेश्याम ने बताया कि वह पहले भी कई बार सुलभ शौचालय आ चुका है. वहां आकर दबंगई करता है. सुलभ शौचालय में आने वाले पैसों को मांगता है. वहां सोने के लिये दबाव बनाता है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement