यूपी के कन्नौज में खेती पर कब्जे की कोशिश में लगे दबंगों ने शुक्रवार देर रात गोली मारकर अधेड़ की हत्या कर दी. मृतक की बहू पर भी दबंगों ने फायर किया, उसके शरीर में कई जगह छर्रे लगे हैं. पीड़ित, हत्या का बड़ा कारण पुलिस की लापरवाही और हमलावरों से मिलभगत बता रहे हैं.
वहीं, इस मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला भजा निवासी शिवराज का 6 साल से खेतों को लेकर गांव के ही दबंगों से विवाद चल रहा था. शिवराज के खेत को दबंग जबरन हथियाना चाहते थे. इसी को लेकर 6 माह पहले भी उन पर जानलेवा हमला किया जा चुका था.
गोली लगने से अधेड़ की मौत
देर रात शिवराज घर के बाहर सो रहे थे तभी दबंगो ने घात लगाकर उन पर सीधे-सीधे गोली की बौछार कर दी. गोली लगने से उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुन जब उसकी बहू चंपा बाहर आई तो उस पर भी फायर किया गया. बदन में कई जगह छर्रे लगने से वह भी बुरी तरह घायल हुए है. गम्भीर हालत में उसे छिबरामऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उनको मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया है.
मृतक के परिजन पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही और हमलावरों से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि होली में जब दबंगों ने गोली चलाई थी, तब भी पुलिस ने बिना कार्यवाही के उन्हें छोड़ दिया था. देर रात गोली लगने की सूचना देने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर आई.
एसपी कन्नौज प्रशान्त वर्मा का कहना है कि जनपद कन्नौज के थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के नगला भाजा गांव के एक व्यक्ति ने तहरीर दी है जिसमें गांव के ही विनोद जिनका उनका जमीन का विवाद चल रहा था. अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर उनके चाचा की हत्या कर दी और उनकी पत्नी को घायल कर दिया. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए.