यूपी के बांदा में दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के बाद घर पहुंची पीड़ित महिला ने पति को सारी बात बताई और फिर पुलिस थाने जाकर रेप का केस दर्ज कराया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओ में केस दर्ज करके उसका मेडिकल कराया है. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
दरअसल, मामला बांदा जिले कमासिन थाना के एक गांव का है. यहां की रहने वाली महिला ने बताया कि वह बांदा कोर्ट में किसी मामले की तारीख पर गई थी. कोर्ट में पेशी के बाद वह गांव वापस लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में उसे गांव का ही युवक मिल गया.
महिला ने आगे बताया कि युवक ने उससे कहा कि वह भी गांव जा रहा है. मैं उसकी गाड़ी में बैठ जाऊं, तो वह घर तक छोड़ देगा. मैं जब गाड़ी में बैठ गई, तो युवक मुझे सुनसान इलाके में ले गया और वहां मेरे साथ रेप किया. महिला ने बताया कि रेप करने के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया.
पुलिस का है यह कहना
कमासिन पुलिस थाने के एसएचओ उमेश कुमार सिंह का कहना है कि महिला ने गांव के युवक के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है. युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और SC-ST की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं. महिला का मेडिकल कराया गया है. पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.