उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक दलित महिला को गरम कड़ाही में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में 18 वर्षीय पीड़ित महिला गंभीर रूप से जल गई. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले की शुरूआती जांच के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता बुधवार को गांव के ही एक कोल्हू के कढ़ाई पर काम कर रही थी. तभी तीनों आरोपी प्रमोद, राजू और संदीप वहां आए और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. इसका विरोध करने पर उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया. इतना ही नहीं उनके अंदर इतना गुस्सा भर गया कि पीड़िता को जान से मारने की नियत से गरम कड़ाही में फेंक दिया. इसके बाद वहां से भाग गए.
बिनौली थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की रहने वाली महिला आरोपी प्रमोद की कढ़ाई पर काम करती थी. उसी समय उसके साथ राजू और संदीप आ गए. तीनों मे मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के भाई की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला), 504 (शीलभंग करने के इरादे से अपमान), 307 (हत्या का प्रयास) और अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर लूटे 43 लाख...एक गलती ने युवक को बनाया कंगाल
पति ने सुबह मांगी चाय, तो पत्नी ने आंख में घोंप दी कैंची
बताते चलें कि यूपी का बागपत जिला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. दो दिन पहले ही यहां एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई थी. यहां ठंड के मौसम में एक शख्स को पत्नी से चाय मांगना महंगा पड़ गया. गर्मागर्म चाय की ख्वाहिश जताने पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घोंप दी. यही नहीं पुलिस के आने से पहले ही महिला घर से फरार हो गई. घायल को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. बड़ौत निवासी अंकित (28) की शादी तीन साल पहले रमाला थाना इलाके के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी.
शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन पिछले डेढ़ साल से आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच कहासुनी-मारपीट होने लगी. इसी बीच बीते दिन जब अंकित ने पत्नी से चाय मांगी, तो वह भड़क गई और कमरे के अंदर चली गई. थोड़ी देर बाद ही वह कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी. इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया. शोर सुनकर युवक की भाभी और भतीजे दौड़े. पुलिस को बुलाया गया.
पुलिस के आने से पहले ही पकड़े जाने के डर से आरोपी पत्नी घर से फरार हो गई. पुलिस ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर किया गया. कोतवाली पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर मारपीट होती रहती थी. तीन दिन पहले ही महिला ने अपने पति समेत उसके भाई-भाभी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी. पीड़ित की तहरीर पर इस मामले की जांच की जा रही है. सीओ बड़ौत ने बताया कि महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई हैं.