scorecardresearch
 

बलरामपुर में थाने के सामने दलित युवक ने खुद को लगाई आग, परिजन बोले- जमीन विवाद में नहीं हो रही थी सुनवाई

यूपी के बलरामपुर में एक दलित युवक ने थाने के सामने खुद को आग के हवाले कर लिया. लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़े और जैसे-तैसे आग बुझाई. इसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. वहां से लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि थाने के पास जमीन है, जिस पर निर्माण शुरू कर दिया गया, युवक इसी का विरोध कर रहा था. यह केस कोर्ट में चल रहा है.

Advertisement
X
थाने के सामने युवक ने खुद को लगाई आग. (Representational image)
थाने के सामने युवक ने खुद को लगाई आग. (Representational image)

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जमीन विवाद को लेकर एक दलित ने थाने के सामने खुद को आग के हवाले कर लिया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना को लेकर परिवार वालों का आरोप है कि पीड़ित कई बार शिकायत लेकर थाने पहुंचा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना गोदास बुजुर्ग पुलिस थाने के सामने हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि 35 वर्षीय राम बुझारत की पुलिस स्टेशन के पास कुछ जमीन थी. इसका कोर्ट में मामला भी लंबित था. विवादित जमीन पर थाने का कुछ निर्माण कार्य शुरू हो गया था. इसको लेकर दुबहा गांव के रहने वाले बुझारत ने विरोध किया.

पुलिस का कहना है कि बुझारत पुलिस स्टेशन पहुंचा और उसने खुद को आग लगा ली. लोगों ने जैसे ही देखा तो हड़कंप मच गया. जैसे-तैसे आग बुझाई गई और बुझारत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बहराइच रेफर कर दिया गया. वहां भी हालत गंभीर होने पर लखनऊ भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है.

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि विवादित भूमि पर निर्माण कार्य कैसे और क्यों शुरू हुआ, इसकी जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

क्या बोले एसपी? देखें वीडियो

मीडिया के सामने आकर पीड़ित की मां ने क्या बताया?

इस घटना के बाद बुझारत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. राम बुझारत की मां विमला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरा परिवार एक झोपड़ीनुमा घर में रहता है. विमला देवी ने मीडिया के सामने अपना दुख बयां करते हुए कहा कि बेटा काफी समय से अफसरों के पास दौड़ रहा था. सबको पता है कि वो जमीन किसकी है.

उन्होंने कहा कि हर जगह गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. विमला देवी ने कहा कि बेटा सीएम योगी के पास भी गुहार लगाने पहुंचा था. वहीं राम बुझारत के भाई ने मीडिया के सामने कहा कि भाई शिकायत लेकर दौड़ता रहा, मगर सुनवाई नहीं हुई. अगर ऐसा ही हाल रहा तो हम भी आत्महत्या को मजबूर होंगे. (एजेंसी)

Live TV

Advertisement
Advertisement