scorecardresearch
 

Delhi: इस मर्डर के वीडियो ने हिलाकर रख दिया! 18 साल के लड़के पर चाकू से 57 वार किए, फिर डांस करने लगा नाबालिग और लोग तमाशबीन बने रहे

Delhi Welcome Murder : दिल्ली के वेलकम में 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का ख़ौफ़नाक सीसीटीवी सामने आया है. वारदात 21 नवंबर को हुई थी. युवक को मारने के बाद नाबालिग ने मौके पर डांस किया. कुछ लोगों ने मौके पर आने की कोशिश की, लेकिन चाकूबाज ने उन्हें धमका-डरा दिया.

Advertisement
X
मर्डर करने के बाद नाचता हुआ नाबालिग.
मर्डर करने के बाद नाचता हुआ नाबालिग.

Delhi Welcome Murder: 2 मिनट 8  सैकेंड की इस फुटेज को जिसने देखा, उसके खून में उबाल आ गया, गुस्सा पैदा हो गया. यह हैवानियत कैमरे पर कैद हो गई. बेशक ऐसी वीडियो पहली बार नहीं आई है, लेकिन कुछ पलों के लिए सब कुछ सन्न-सा हो गया. शायद दरिंदगी कुछ और मिनट भी रही होगी, लेकिन वो कैमरे में कैद नहीं हो सकी. एक सिरफिरे ने एक शख्स के मुंह पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए. शायद वो पहले ही मर गया होगा. युवक को मारने के बाद नाबालिग ने मौके पर डांस किया. कुछ लोगों ने मौके पर आने की कोशिश की, लेकिन चाकूबाज ने उन्हें धमका-डरा दिया. कभी आरोपी ने मृतक के बाल खींचे, उसे घसीटा, लेकिन अफसोस शायद इस इलाके में इंसान नहीं रहते, अगर रहते तो क्या ऐसा देख पाते. विरोध नहीं करते. मौके पर नहीं आते. दिल्ली पुलिस भी बेचारी मौके पर देरी से ही पहुंची. हां, ये कहा जा सकता है कि उसके पास चाकू था तो कैसे आते? लेकिन ...

Advertisement

क्या उसे नाबालिग कहा जाना चाहिए ?

क्या कानून में बदलाव नहीं होना चाहिए?

क्या आरोपी की कद-काठी, उसकी हरकतें क्या नाबालिगों वाली हैं?

क्या नाबालिग को ऐसा अपराध करने का ‘कानून से परमिट’ मिल गया है?

क्या इस विशेष परिस्थिति के लिए कानून में बदलाव नहीं होना चाहिए?

आइये, पहले इस वीडियो को समझाने की कोशिश करता हूं. ये वाकया है दिल्ली के वेलकम इलाके का. वक्त था- 10 बजकर 20 मिनट 52 सेकेंड. इलाका- जनता मजूदर कॉलोनी की गली और तारीख- 21 नवंबर. 2 मिनट 8 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखिए. आरोपी सबसे पहले एक शख्स को खींचते हुए गली में लाता है. ये गली है जनता मजदूर कालोनी की. फिर आरोपी उसके चेहरे पर ताबड़तोड़ चाकू घोंपता है. 

चाकू से किए करीब 100 वार

10 बज कर 21 मिनट 7 सेकेंड तक वो 12 बार चाकू से वार कर देता है. फिर डांस करता है. फिर दो बार और चाकू मारता है. इतने में वो किसी के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है. शायद किसी ने उसे ऐसा करने से मना किया. आरोपी को गुस्सा आ गया और वो उसके पास जाता हुआ दिखाई दिया.

Advertisement

उसने फिर 4 बार चाकू से वार दिया. इस दौरान एक गेट भी खुला, लेकिन शायद डर के मारे बंद हो गया. आरोपी चारों तरफ देख भी रहा था. फिर आरोपी उस शख्स को दो बार लात मारता है. फिर चार या पांच बार गर्दन पर वार करता है और फिर चाकू गर्दन के अंदर फंसा देता है और घुमाता है.

इतने में फिर सिरफिरे किसी के पीछे जाता है. शायद वो भी विरोध कर रहा होगा. वो वापस आता है और फिर 18 बार वार करता है. फिर डांस करता है. फिर आरोपी उस शख्स को बालों से खींच कर घसीटता है. उसके बाद भी वो चाकू से वार करता रहता है, लेकिन कैमरा ये रिकॉर्ड नहीं कर पाता है. लेकिन 16 बार फिर वार करता है. फिर आरोपी उसे बालों से घसीटता है और दूसरी गली में ले जाता है. इसके बाद उसने और कितने वार किये, इसका अभी पता नहीं चल सका है.

ये घटना दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई थी. आरोपी नाबालिग है. दिल्ली के वेलकम में 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड का ख़ौफ़नाक सीसीटीवी सामने आया है. वारदात 21 नवंबर को हुई थी.

वीडियो में दिख रहा है कि गली में एक युवक दूसरे शख़्स पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर रहा है. हमलावर अधमरे युवक के जिस्म पर पचास से ज़्यादा चाकू के वार करता है.  कभी सीने में तो कभी सिर में चाकू मारता है. खून से लथपथ लाश को बाल पकड़कर खींचता है.  
ये खूंखार आरोपी CCTV में लाश के पास नाच-नाच कर चाकुओं से एक शख्स को गोदता दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग एक शख्स को एक कमरे से खींचता दिखाई दे रहा है उसके बाद उस पर चाकुओं से वार करता है. इतना ही नहीं, आरोपी आस पास के लोगों को डरा धमका भी रहा है.

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली वेलकम इलाके में 16 साल के नाबालिग ने महज 350 रुपए लूटने के लिए एक शख्स की इतनी बेरहमी से हत्या की. हत्याकांड का सीसीटीवी देखने के बाद खुद दिल्ली पुलिस की रूह कांप गई.

ये घटना 21 नवंबर रात 11:15 बजे की है. गली नंबर 18, ईदगाह रोड, जनता मजदूर कॉलोनी में 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 16 साल के नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है. जो कि एल ब्लॉक, जनता मजदूर कॉलोनी, वेलकम का रहने वाला है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement