scorecardresearch
 

डांस टीचर बना 'गैंगस्टर', परिवार से मांगी 15 लाख की फिरौती, नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की दी धमकी

बच्चों को डांस सिखाने वाले डांस टीचर ने बच्चों के माता-पिता को धमकी देकर 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी. अज्ञात नंबर से फोन कर डांस टीचर ने कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो घर में घुसकर बच्चों की हत्या कर देगा. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी डांस टीचर और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में धमकी देने का आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में धमकी देने का आरोपी.

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ऐसे डांस टीचर को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों के अभिभावकों को धमकी देकर 15 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी डांस टीचर ने पैसे नहीं देने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी. डांस टीचर ने जिस परिवार को यह धमकी दी, उसे वह करीब 10 साल से जानता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 20 दिसंबर को आनंद विहार इलाके के दयानंद विहार के रहने वाले व्यवसायी ने पुलिस के पास केस दर्ज कराया था. इसमें पीड़ित ने कहा था कि उसके बेटे और बेटी की फोटो अज्ञात नंबर से वाट्सएप पर भेजी गई है. फोटो पर क्रॉस का निशान बना था और मैसेज लिखा था कि फोन रिसीव करो.

खुद को गैंगस्टर बताते हुए दी धमकी, क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

इसके बाद उसी नंबर से फोन आया और अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए धमकी दी कि अगर 15 लाख रुपए नहीं दिए तो वह घर में घुसकर उसके बेटे और बेटी को मार डालेगा. इसके कुछ ही देर बाद व्यवसायी की पत्नी के फोन पर भी उसी नंबर से बेटे व बेटी की क्रॉस के निशान लगी फोटो भेजी गई और धमकी दी.

Advertisement

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में छापेमारी की. तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर और दादरी से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

कॉलोनी के कई बच्चों को आरोपी दस साल से सिखा रहा था डांस

पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड विष्णु मिश्रा नाम का आरोपी है. विष्णु मिश्रा पीड़ित व्यवसायी के परिवार को करीब 10 साल से जानता है. वह 10 साल से पीड़ित व्यक्ति के बच्चों को डांस सिखाता था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी आनंद विहार की पॉश कॉलोनी में कई परिवारों के बच्चों को डांस सिखाने जाता था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दूसरा आरोपी दुर्गा दत्त सिंह विष्णु मिश्रा का दोस्त है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement