राजधानी दिल्ली में बहू ने अपनी सास की फ्राई पैन से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहू को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शातिर महिला ने अपनी 86 साल की बुजुर्ग सास की बेरहमी से फ्राई पैन से पीट-पीटकर मार डाला था. महिला ने वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया था कि पुलिस के सामने होते हुए भी उस तक पहुंचने में 10 दिन का वक्त लग गया.
जानकारी के अनुसार, बीते 28 अप्रैल को दिल्ली के नेब सराय इलाके से दिल्ली पुलिस को एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने कहा था कि मेरे दोस्त की मां घर में गिर गई हैं. काफी खून बह रहा है. सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 86 साल की महिला कोलकाता की रहने वाली थी. वह यहां अपने बेटे के घर के ठीक सामने सिंगल बेडरूम के फ्लैट में रह रही थी. महिला हाशि सोम के चेहरे और अन्य जगहों पर चोट के कई निशान थे.
मां के लिए किराए पर लिया था अलग फ्लैट
मृतका हाशि सोम के बेटे सुरजीत सोम ने बताया कि उसकी मां को आर्थराइटिस की प्रॉब्लम थी. अक्टूबर 2022 में एक बार बाथरूम में गिर गई थीं, जिससे उन्हें काफी चोट आई थी. वह बिना छड़ी के सहारे नहीं चल सकती थीं. इसके बाद उन्होंने घर के सामने एक कमरे का मकान किराए पर लिया और वहीं मां रहने लगीं,
सुरजीत ने पुलिस को अक्टूबर 2022 की फोटो भी दिखाई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मौके पर क्राइम टीम को जांच के लिए बुला लिया.
पुलिस को मौके से एक सीसीटीवी कैमरा भी मिला, जो बेडरूम में टेबल पर रखा हुआ था, लेकिन उसके साथ कोई स्टोरेज डिवाइस नहीं मिला. पुलिस ने इसको लेकर सुरजीत से पूछताछ की. सुरजीत ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त सोसाइटी की लाइट गई थी. इस वजह से कैमरा काम नहीं कर रहा था. 29 अप्रैल को पुलिस को शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली, जिसके पुलिस को पता लगा कि जिस तरह की चोट है, वह गिरने से संभव नहीं है.
बहू और सास के बीच अच्छे नहीं थे रिश्ते
इसके बाद पुलिस डिटेल पोस्टमार्टम का इंतजार करने लगी. पुलिस ने सोसाइटी के गार्ड, पड़ोसियों और परिवार के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. सुरजीत की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और दादी के रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस बात की पुष्टि सुरजीत ने भी की. पुलिस को जांच में पता लगा कि हादसे वाले दिन सुरजीत की पत्नी शर्मिष्ठा घर में अकेली थी. पीड़ित का घर बाहर से बंद था और चाभी शर्मिष्ठा के घर पर थी.
सीसीटीवी फुटेज देखा तो खुला राज
सुरजीत ने बताया कि हादसे वाले दिन उन्होंने पुलिस को बुलाने से पहले टेबल सीसीटीवी का मेमोरी कार्ड निकाल लिया था. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज लेने के बाद उसे चेक किया तो दिखा कि 28 अप्रैल की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर शर्मिष्ठा अपनी सास के फ्लैट में पहुंची थी.
उसके हाथ में फ्राई पैन था. वो अपनी सास के पीछे किचन में गई. ये हिस्सा सीसीटीवी में कवर नहीं होता है. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में रोने की आवाज सुनाई देती है. और भी आवाजें आती हैं. इसके बाद शर्मिष्ठा फ्राई पैन को कपड़े से साफ करती हुई नजर आती है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकले चोट के 14 निशान
8 मई को दिल्ली पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली, जिससे पता चला कि मृतका के शरीर पर चोट के 14 निशान थे. मौत की वजह सिर पर चोट बताई गई थी. इसके अलावा दाएं हाथ और शरीर के ऊपरी हिस्से में भी चोट के निशान मिले.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आफआईआर दर्ज कर मृतका की बहू शर्मिष्ठा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
सास को ओल्ड एज होम में भेजना चाहती थी आरोपी बहू
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पहले सुरजीत की मां उसके साथ ही रहती थी, लेकिन सुरजीत की बहू शर्मिष्ठा चाहती थी कि सास को सुरजीत वृद्धाश्रम में भेज दे. वहीं सुरजीत अपनी मां को अपने पास रखना चाहता था. उसने बाद में अपनी मां के लिए घर के सामने एक फ्लैट किराए पर ले लिया, और मां को वहां रखकर सीसीटीवी लगा दिया, ताकि वह उन्हें देखता रहे. पुलिस के मुताबिक, वारदात वाले दिन सुरजीत अपने कुछ काम में व्यस्त था. इस वजह से उसने फुटेज वक्त पर नहीं देखी थी.