दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार कर लिया गया है. दानिश चिकना को पकड़ने के लिए मुंबई एनसीबी और राजस्थान पुलिस ने एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. मुंबई एनसीबी के इनपुट पर कोटा से दानिश चिकना को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाला दानिश चिकना मुंबई में ड्रग्स की फैक्ट्री चलाता है. दानिश चिकना मुंबई एनसीबी के दो मामलों में वांटेड है इसके अलावा मुंबई के डोंगरी थाने में भी उस पर 6 केस दर्ज हैं.
एनसीबी के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने दाऊद के गुर्गे चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था, चिंकू पठान से पूछताछ में दानिश चिकना का नाम सामने आया था. मुंम्बई एनसीबी के चीफ समीर वानखेड़े के मुताबिक जब दानिश को गिरफ्तार करने एनसीबी की टीम मुंबई में दानिश की फैक्ट्री पर पहुंची थी, वो दीवार कूद कर फरार हो गया था. लेकिन एनसीबी की टीम लगी रही.
दानिश चिकना की लोकेशन लगातार राजस्थान में मिल रही थी, एनसीबी की टीम ने अजमेर में जब दानिश को घेरा तो वहां से भी चकमा देकर फरार हो गया था, लेकिन बाद में जब लोकेशन कोटा में मिली तो कोटा पुलिस को इन्फॉर्मेशन शेयर किया गया और दानिश को गिरफ्तार किया गया. दानिश चिकना मुंबई के डोंगरी का रहने वाला हैं जहां एक जमाने मे दाऊद इब्राहिम रहा करता था. आज भी दाऊद की कई प्रोपर्टी डोंगरी में हैं.
सूबे सिंह गुर्जर के 5 गुर्गे गिरफ्तार
एक दूसरी खबर के अनुसार दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला के गुरुग्राम का टॉप मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और 5 लाख का इनामी सूबे सिंह, दिल्ली में बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है. इस इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सूबे सिंह गुर्जर के 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से तीन बदमाशों की पहचान कपिल और यशपाल उर्फ सरपंच के तौर पर हुई है. कपिल लॉरेंस बिश्नोई के लिए भी काम करता है. तीसरा बदमाश राजू है. तीनों इनामी बदमाश हैं. सरपंच पांच राज्यों से वांटेड है. इनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.