scorecardresearch
 

दिल्ली: झगड़े के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर शव को रेल ट्रैक के पास दफनाया, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

देश की राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को रेल ट्रैक के पास दफना दिया. शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति, उसकी मां और एक नाबालिग को पकड़ लिया है. दरअसल मृतक महिला सपना जो अपने पति विक्की और अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी वो 25 जनवरी को लापता हो गई थी. बाद में उसका शव मिला था.

Advertisement
X

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे रेलवे ट्रैक के पास दफना दिया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने और फिर शव को दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता का खुलासा करने के बाद उसकी मां और एक नाबालिग को भी पकड़ लिया गया है. दरअसल मृतक महिला सपना जो अपने पति विक्की और अपने ससुराल वालों के साथ रह रही थी वो 25 जनवरी को लापता हो गई थी.

इसके बाद उसकी मां ने थाने में बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. ससुराल वाले यह नहीं बता पा रहे थे कि सपना कहां है. पुलिस के मुताबिक, सपना की मां सावित्री ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 दिसंबर को उनकी बेटी का अपने ससुराल वालों से झगड़ा हो रहा था.

जब सावित्री ने हस्तक्षेप करने और अपनी बेटी से बात करने का प्रयास किया, तो उसे घर वापस भेज दिया गया. कई प्रयासों के बावजूद, सावित्री सपना से बात नहीं कर पाई. आखिरकार, जब उसने सपना की सास से सपना के बारे में पूछा, तो उसे बताया गया कि "सपना और विक्की दोनों घर छोड़कर चले गए थे."

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने आगे बताया कि 25 जनवरी को उन्होंने अशोक विहार पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. 8 फरवरी को, पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास ग्रीनबेल्ट क्षेत्र में एक गड्ढे के अंदर बेड कवर में लिपटे एक शव मिलने की सूचना मिली. अधिकारी ने कहा कि शव की पहचान बाद में सपना के रूप में हुई. उसकी मां ने सपना के बाएं हाथ पर बने टैटू के आधार पर शव की पहचान की थी.

अधिकारी ने कहा कि जब शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि हाथ से गला घोंटकर सपना की हत्या की गई थी. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि विक्की का मोबाइल फोन 26 दिसंबर से बंद है, जिससे उसकी संलिप्तता की आशंका जताई गई थी.

पुलिस ने कहा कि सबूत मिलने और उससे पूछताछ के बाद विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा, उसने अपनी मां और एक नाबालिग की मदद से हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा, "इसके बाद, सह-आरोपी तारा देवी और नाबालिग को एसएस नगर और आज़ादपुर से पकड़ा गया.

पुलिस को पूछताछ में विक्की ने बताया कि उसकी और सपना की शादी को करीब एक साल हुए थे. सपना उसके बच्चे की मां बनने वाली थीं लेकिन कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण पिछले साल अक्टूबर में उसका गर्भपात हो गया था.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक, विक्की ने कबूल किया कि गर्भपात के बाद लगातार बहस के कारण उनके रिश्ते खराब हो गए. अधिकारी ने बताया कि पिछले साल 26 दिसंबर की रात को एक बहस के दौरान झगड़ा हुआ जिसमें सपना की उनके हाथों मौत हो गई, इसके बाद उन्होंने उसके शव को एक गड्ढे में दफना दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी मां-बेटे और नाबालिग को हत्या के इस मामले में गिरफ्तार कर लिया.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement