उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक प्रेमी का शव प्रेमिका के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रेमी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजन प्रेमिका के घरवालों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस प्रेमिका सहित पूरे परिवार से पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
घटना पूरनपुर थाना की है, जहां एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा से 21 वर्षीय सचिन का कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात सचिन पिपरिया दुलाई गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने प्रेमिका के घर की दीवार फांद कर पहुंचा था. इसके बाद मंगलवार को प्रेमिका के घर से ही प्रेमी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. पुलिस ने प्रेमी को जहर खाने की बात बता रही है. फिलहाल मृतक के भाई राजू ने पुलिस को प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.
राजू का कहना है कि घर में शादी में जाने की बात कह कर गया था. इस अनजान जगह कैसे आया पता नहीं.... लड़की ने बुलाया होगा. गांव के प्रधान का कहना है कि मृतक लड़का दूसरे गांव का है. उसकी शव यहां मिला तो, हमने ही पुलिस को बुलाया है. गांव वालों का दबी जुबान से कहना है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था. लड़का लडकी से मिलने आया था. दोनों के कमरे में मौके पर दो गिलास भी रखे थे. लड़के की मौत जहर से कैसे हुई, इस बारे में अभी कोई बात सामने नहीं आई है.
पूरनपुर के सीओ वीरेन्द्र विक्रम ने बताया कि थाना सेरामऊ क्षेत्र के रहने वाले एक लड़के का शव थाना पूरनपुर क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलाई के घर में मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.