झारखंड के दुमका जिले में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव की है. मृतक युवती काठीकुंड थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव की रहने वाली थी.
गांव के बाहर युवती के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद काठीकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया.
पूरी तरह से सड़ चुका था शव
बताया जा रहा है कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था और उससे बदबू भी आ रही थी. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती की मौत कई दिनों पहले हो गई थी और शव को बाद में पेड़ से लटकाया गया है.
शव मिलने के बाद पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार मृतक युवती अपने भाई-बहन और दादी के साथ शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आम्बाजोडा गांव में रहकर हाई स्कूल में पढ़ाई कर रही थी.
मकान मालिक ने दिया था घर खाली करने का अल्टीमेटम
इस घटना के बाद कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि युवती का एक युवक से प्रेम संबंध था. अक्सर लड़का मिलने के लिए उसके रूम पर जाता था. इससे नाराज होकर मकान मलिक ने कमरा खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया था.
इसके बाद युवती के पिता ने 26 सितंबर को वहां जाकर बेटी को समझाया था. साथ ही परीक्षा खत्म होने तक मकान मालिक से उसे घर में रहने देने का आग्रह किया था. हालांकि, इसके दूसरे दिन ही मृतक युवती आम्बाजोडा गांव से अपने चाचा के गांव बड़तल्ला आ गई थी.
घर जाने की बात कहकर निकली थी
बताया जा रहा है मृतक छात्रा 7 अक्टूबर को बड़तल्ला गांव से घर जाने की बात कहकर निकली थी. मगर, वह घर नहीं पहुंची. परिजनों ने काफी खोजबीन की और उसके प्रेमी से भी 10 अक्टूबर को फोन पर बात की. जब युवती कहीं नहीं मिली, तो 11 अक्टूबर को काठीकुंड थाना में नाबालिग लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
युवती का शव मिलने के बाद एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक नाबालिग छात्रा की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है. मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने रामकुमार देहरी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है.
वहीं, आदिवासी युवती की मौत के बाद बीजेपी नेत्री और पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लड़कियों के साथ लगातार इस तरह की घटना हो रही हैं, जो काफी चिंताजनक हैं. तीन महीने के अंदर दुमका जिला में यह चौथी घटना है.
मृत्युंजय के इनपुट के साथ