scorecardresearch
 

मुंबई में मिली महिला की सिर कटी लाश, हाथ पर त्रिशूल और ओम का निशान

महाराष्ट्र के भायंदर में समुद्र किनारे एक बैग में महिला का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का हाथ में त्रिशूल और ॐ का टैटू बना हुआ है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने लोगों से महिला की पहचान में मदद करने की अपील की है. इसके साथ ही कटे हुए सिर की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

महाराष्ट्र के भायंदर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे भायंदर के पश्चिम में उत्तन इलाके में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव को एल्फा कंपनी के ट्रेवल बैग में भरकर फेंका गया था. 

Advertisement

समुद्र तट पर जब यह बैग मिला, तो इसे खोलकर देखा गया. इसमें महिला का शव मिलते ही हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही उत्तन सागरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल की लग रही है. 

हाथ पर बना है त्रिशूल और ॐ का टैटू 

महिला का शव दो हिस्सों में बटा हुआ है. लाश का सिर गायब है. शव के हाथ पर त्रिशूल और ॐ गुदा हुआ है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि शव से भरा यह बैग पानी में बह कर आया है या कोई इसे यहां फेंक गया है. 

शिनाख्त की पुलिस कर रही है कोशिश 

पुलिस ने बताया कि महिला के शव पर लाल रंग की टी शर्ट और हरे रंग की लैगिंग्स थी. उत्तन पुलिस महिला के कटे हुए सिर को बरामद करने की कोशिश कर रही है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. लिहाजा, पुलिस ने लोगों से महिला की शिनाख्त करने के लिए अपील की है. 

Advertisement

(इनपुट- जाकिर मिस्री)

Advertisement
Advertisement