scorecardresearch
 

ड्रम में मिली महिला की लाश, एक साल से बिना किराया दिए लापता था किरायेदार, मालिक जबरन घर में घुसा तो खुला मामला

विशाखापत्तनम के मदुरवाड़ा में जून 2021 में किराएदार ने पत्नी के गर्भवती होने की बात कहकर घर छोड़ गया था. इसके बाद से मकान मालिक एक साल तक उसका इंतजार करता रहा. आज जब वह किरादारा का सामान खाली करने के लिए जबरन घर में घुसा, तो ड्रम के अंदर से महिला की लाश मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
महिला का शव मिलने के बाद जांच करती फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम.
महिला का शव मिलने के बाद जांच करती फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम.

एक साल पहले कथित तौर पर ड्रम में भरकर छिपाया गया महिला का शव सोमवार को घर से बरामद किया गया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब मकान मालिक मौजूदा किरायेदार का सामान हटाने के लिए जबरदस्ती घर में घुस गया. इस दौरान उसे एक ड्रम दिखा, जिसके अंदर महिला का शव बहुत बुरी हालत में रखा हुआ था.

Advertisement

यह चौंकाने वाला मामला विशाखापत्तनम के मदुरवाड़ा से सामने आया है. मकान मालिक के मुताबिक, जून 2021 में किराएदार ने पत्नी के गर्भवती होने की बात कही थी. इसके बाद वह बिना बकाया चुकाए मकान खाली करके चला गया था. 

एक साल से किरायेदार का इंतजार कर रहा था मकान मालिक 

मकान मालिक ने बताया कि घर छोड़कर जाने के बाद किरायेदार एक बार पिछले दरवाजे से आया था. मगर, तब भी उसने बकाया किराया नहीं चुकाया था. एक साल से अधिक समय तक उसका इंतजार करने के बाद मैं जबरन किरायेदार का सामान घर से हटाने के लिए घर में घुस गया. इसी दौरान सफाई करते हुए ड्रम में एक महिला के शरीर के अंग मिले. 

उसने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. एक साल तक घर के अंदर ड्रम में छिपाकर लाश को रखा गया था. मगर, किसी को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. 

Advertisement

लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है. लिहाजा, उसकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी किरायदार का पता करने की कोशिश कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही मामले में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. 

Sikar Gangwar: गैंगस्टर राजू ठेहठ मर्डर केस में पकड़े गए सभी 5 आरोपी

Advertisement
Advertisement