तेलंगाना के कॉलेज में 16 साल के नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव क्लासरूम में लटका हुआ मिला. पीड़ित पिता का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा बेटे को प्रताड़ित किया जा रहा था. पिता के कहने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी. वहीं, छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के रंगारेड्डी के नरसिंगी में मौजूद निजी कॉलेज में पढ़ने वाले 16 साल के नगुला सात्विक ने आत्महत्या की है. वह एमपीसी फर्स्ट इयर का छात्र था. उसका शव कॉलेज के क्लासरूम में मंगलवार रात करीब 10.30 लटकता हुआ मिला था.
कॉलेज प्रबंधन करता था प्रताड़ित : पिता
नगुला सात्विक के पिता राजेंद्रप्रसाद का कहना है कि बेटे को कॉलेज प्रबंधन प्रताड़ित किया करता था. इसके कारण बेटे ने सुसाइड किया है. पिता की शिकायत पर नरसिंगी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह है पुलिस का कहना
नरसिंगी पुलिस स्टेशन के सीआई वी शिव कुमार का कहना है कि नाबालिग छात्र का कॉलेज के क्लासरूम में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया गया था. मामले में मृतक के पिता ने कॉलेज प्रबंधन पर प्रताड़ित करने का इल्जाम लगाया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.
( रिपोर्ट - अपूर्वा)