राजस्थान के भरतपुर जिले में घर से गायब हुई नाबालिग लड़की का शव गेहूं के खेत में मिला. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है. घर के मात्र 800 मीटर की दूरी पर मिले लड़की के शव से इलाके में सनसनी मची हुई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. पुलिस ने लोगों से पूछताछ की है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के कामा थाना इलाके के गांव में रहने वाली 16 साल की नाबालिग शनिवार रात को घर से गायब हो गई थी. परिवार के लोगों ने उसकी बहुत तलाश की थी. मगर, नाबालिग का कुछ भी पता नहीं चला था. शनिवार सुबह गांव के लोगों को खेत में लगी गेहूं की फसल के बीच गुमशुदा हुई नाबालिग का शव दिखा.
घटना की दी गई पुलिस को जानकारी
शव मिलने की बात गांव में आग की तरह फैल गई. कामा थाना पुलिस को भी शव मिलने के बारे में बताया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि नाबालिग के गले में उसी की चुनरी का फंदा लगा हुआ था. लोगों ने पुलिस को शक जताया है कि रेप करने के बाद नाबालिग की हत्या की गई है. लोगों की बात सुनने के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया.
यह है पुलिस का कहना
कामा थाना के सीओ प्रदीप यादव का कहना है कि नाबालिग का शव उसके घर से करीब 800 मीटर की दूरी पर खेत में मिला है. मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग का रेप करने के बाद हत्या किए जाने की आशंका गांव के लोगों ने जताई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. गांव के लोगों और परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.