scorecardresearch
 

वाराणसी के गेस्ट हाउस में फंदे पर लटका मिला यूक्रेनियन टूरिस्ट, रूस-यूक्रेन युद्ध हो सकता है वजह

वाराणसी में मुन्ना गेस्ट हाउस में यूक्रेन की राजधानी कीव के रहने वाले विदेशी टूरिस्ट कोस्टियेंटीयन विलिव की लाश मिली है. उसने कमरा नंबर 15 में फांसी लगाकर सुसाइड किया. गेस्ट हाउस संचालक के मुताबिक, विलिव 29 नवंबर से यहां रह रहा था. रविवार को पूरे दिन विलिव केे कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही थी.

Advertisement
X
विदेशी पर्यटक की गेस्ट हाउस के कमरे मिली लाश.
विदेशी पर्यटक की गेस्ट हाउस के कमरे मिली लाश.

वाराणसी में गेस्ट हाउस में ठहरे विदेशी पर्यटक की लाश मिली. कहा जा रहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के रहने वाले कोस्टियेंटीयन विलिव ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. घटना की जानकरी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

दरअसल, भेलूपुर थाना क्षेत्र के नारद घाट पर मुन्ना गेस्ट हाउस है. इसमें यूक्रेन की राजधानी कीव के रहने वाले विदेशी सैलानी की फंदे पर लटकती लाश मिली. मृतक की पहचान 50 साल के कोस्टियेंटीयन विलिव के रूप में हुई है. 

रविवार को फंदे पर लटका मिला शव 

बताया गया कि वह 29 नवंबर से गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 15 में रह रहा था. रविवार देर रात तक कमरे में किसी तरह की हलचल नहीं हुई. इस पर गेस्ट हाउस में का करने वालों को शक हुआ. आवाज दी, दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोस्टियेंटीयन विलिव ने कोई जबाव नहीं दिया.

गेट खोलने की कोशिश की गई. मगर, वह अंदर से बंद था. इस पर गेस्ट हाउस के लोगों ने कमरे का गेट तोड़ दिया. अंदर देखा, तो कोस्टियेंटीयन विलिव का शव छत के गाटर से रस्सी के बनाए फंदे से लटका हुआ था. पास ही उसका पूरा सामान रखा था.

Advertisement
गेस्ट हाउस में 29 नवंबर से रह रहा था विलिव.
गेस्ट हाउस में 29 नवंबर से रह रहा था विलिव.

मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गेस्ट हाउस के संचालक उमापति पांडेय ने घटना की जानकरी भेलुपुर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. जांच के लिए फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड भी बुलाया गया. पुलिस ने कोस्टियेंटीयन विलिव के बारे में यूक्रेनी एंबेसी से भी संपर्क किया है.

रविवार को उसे जाना था सासाराम

गेस्ट हाउस के संचालक उमापति पांडेय ने बताया कि मृतक कोस्टियेंटीयन विलिव को रविवार को सासाराम जाना था, लेकिन वह गया नहीं. उसका कमरा बंद था. रात हो गई थी और कमरे में भी अंधेरा था. दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला, तो दरवाजा तोड़ दिया. देखा तो विलिव का शव फंदे पर लटका हुआ था.

उमापति पांडेय का कहना है कि विलिव के सुसाइड के पीछे की वजह रुस-यूक्रेन की लड़ाई हो सकती है. उसने बताया था कि इस युद्ध में उसके परिवार के कई लोग मारे जा चुके हैं. 

फांसी के फंदे पर लटका मिला शव.
फांसी के फंदे पर लटका मिला शव.

यह है पुलिस का कहना

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम का विदेशी की मौत के मामले पर कहना है कि यूक्रेन के रहने वाले कोस्टियेंटीयन विलिव टूरिस्ट वीजा पर वाराणसी आए थे. रविवार को उनकी लाश गेस्ट हाउस के उसी कमरे में लटकी मिली, जिसमें वह रह रहा था.

Advertisement

शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के बारे में यूक्रेन एंबेसी को भी जानकारी दी जा रही है. उसके परिवार के लोगों से संपर्क साधा जा रहा है. फिलहाल मौत के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ सकी है.

Advertisement
Advertisement